हर्ल सिंदरी प्रबंधन 40 वेड का आइसोलेशन सेंटर का कर रहा है निर्माण Dhanbad News

सिंदरी कोरोना संक्रमण का मुकाबला करने के लिए हर्ल प्रबंधन पीडीआइएल दिशा भवन में आइसोलेशन सेंटर बना रहा है हर्ल के प्रबधक एच आरकुंदन कुमार ने बताया कि फिलहाल 40 वेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया जा रहा है आगे चलकर इसकी क्षमता बढ़ा कर एक सौ कर दी जाएगी

By Atul SinghEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 05:55 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 07:04 PM (IST)
हर्ल सिंदरी प्रबंधन 40 वेड का आइसोलेशन सेंटर का कर रहा है निर्माण Dhanbad News
फिलहाल 40 वेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया जा रहा है। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

धनबाद, जेएनएन: सिंदरी  कोरोना संक्रमण का मुकाबला करने के लिए हर्ल प्रबंधन  पीडीआइएल दिशा भवन में आइसोलेशन सेंटर बना रहा है हर्ल के प्रबधक एच आर,कुंदन कुमार ने बताया कि फिलहाल 40 वेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया जा रहा है।

आगे चलकर इसकी क्षमता बढ़ा कर एक सौ कर दी जाएगी उन्होंने कहा कि समय के साथ कोरोना नये नये स्टेन में खतरनाक रुप में आता जा रहा है इसका अंत फिलहाल दिखाई नहीं दे रहा है भविष्य की जरुरतों को देखते हुए हर्ल प्रबंधन आइसोलेशन सेंटर का निर्माण कर रही है

कहा कि हर्ल में सात सात दिनों का रोटेशन सिस्टम लागू कर दिया गया है  जिससे कर्मचारियों की संख्या आधी हो गई है हर्ल प्रबंधन ने 45 वर्ष से ज्यादा आयु वाले संविदा कर्मचारियों सहित लगभग 1500 कर्मचारियों को वैक्सीन का पहला टीकाकरण करवा दिया हैइसके साथ ही बाहर से आने वाले कर्मचारियों को कोरोना रिपोर्ट के साथ काम पर आना होगा ऐसा आदेश जारी किया गया है।

रोटेशन सिस्टम के अन्तर्गत आने वाले कर्मचारियों को हिदायत दी गई है कि वे किसी भी हालत में सिंदरी स्थित आवास कै छोड़कर सिंदरी से बाहर नहीं जाएंगे यदि ज्यादा जरुरी हो तो हर्ल प्रबंधन को सूचित करने के बाद ही सिंदरी से बाहर जा पाएंगे।

हर्ल प्रबंधन ने छींक, सर्दी बुखार वाले कर्मचारियों पर विशेष निगरानी रखेगी ताकि किसी तरह का संक्रमण फैलने से रोका जा सके।

chat bot
आपका साथी