सिंदरी के ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त कराएगा हर्ल प्रबंधन

संस सिदरी हर्ल सिदरी में यूरिया का उत्पादन फरवरी 2022 में शुरू हो जाएगा लेकिन कमर्शिय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 08:15 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 08:15 PM (IST)
सिंदरी के ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त कराएगा हर्ल प्रबंधन
सिंदरी के ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त कराएगा हर्ल प्रबंधन

संस, सिदरी : हर्ल सिदरी में यूरिया का उत्पादन फरवरी 2022 में शुरू हो जाएगा, लेकिन कमर्शियल उत्पादन मार्च 22 से शुरू होगा। उक्त बातें हर्ल के एमडी अरुण कुमार गुप्ता ने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए कही। कहा कि हर्ल सिदरी के टेक्निप कार्यालय में 14 अगस्त को एक श्रमिक की मौत के बाद हुई मारपीट और तोड़फोड़ के कारण निर्माण कार्य एक माह तक प्रभावित रहा। कहा कि एफसीआइ सिदरी के बंद अस्पताल के लिए वे अपने स्तर पर एनओसी दिलवा देंगे, लेकिन अस्पताल का संचालन कौन करेगा, यह सवाल अनुत्तरित है। एमडी ने कहा कि धनबाद के उपायुक्त संदीप सिंह से इस संबंध में चर्चा की है। उपायुक्त ने आश्वासन दिया है कि इस संबंध में वे राज्य सरकार से बात करेंगे। गुरुवार को नव पदस्थापित ग्रुप जेनरल मैनेजर कामेश्वर झा हर्ल सिदरी का प्रभार ले लेंगे। कहा कि हर्ल प्रबंधन सिदरी के ड्रेनेज सिस्टम को अपने खर्च पर दुरुस्त करवाएगा। स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में भी सहयोग करेगा। मौके पर हर्ल के जीएम हिम्मत सिंह चौहान, ग्रुप जेनेरल मैनेजर कामेश्वर झा, प्रबंधक नवीन कुमार सिंह, प्रबंधक ओपी कुशवाहा आदि थे।

chat bot
आपका साथी