तिलाटांड़ विद्युत सब स्टेशन के समीप भूख हड़ताल शुरू

संवाद सहयोगी कतरास छह माह का बकाया वेतन की मांग को लेकर तिलाटांड़ विद्युत सब स्टेशन क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 05:45 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 05:45 AM (IST)
तिलाटांड़ विद्युत सब  स्टेशन के समीप भूख हड़ताल शुरू
तिलाटांड़ विद्युत सब स्टेशन के समीप भूख हड़ताल शुरू

संवाद सहयोगी, कतरास: छह माह का बकाया वेतन की मांग को लेकर तिलाटांड़ विद्युत सब स्टेशन के सामने शनिवार से मानव दिवस कर्मी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरु किया। भूख हड़ताल पर बैठे कर्मियों ने एक स्वर में कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती है, तब तक वे लोग आंदोलन पर डटे रहेंगे। वक्ताओं ने कहा कि राजगंज, मालकेरा, बांसजोड़ा के सभी 35 मानव दिवस कर्मियों के साथ अन्याय हो रहा है। विभाग के पदाधिकारियों को 72 घंटे का समय दिया गया था, जब मांगें पूरी नहीं हुई तब जाकर आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ा। उनलोगों ने कहा कि हम काम करने के लिये हर समय तैयार रहते हैं। हमारी जब जरुरत पड़ती है हमलोग दिन-रात काम करते हैं लेकिन हमारे स्वजनों का विभाग ने ख्याल नहीं किया। आज हम लोगों का छह माह का वेतन बकाया है। हमलोगों को अपने परिवार का परवरिश करने तथा बच्चों को पढ़ने, बूढ़ी मां और पिताजी की दवाई के लिये काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। घर की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। अगर कोई दुघर्टना हो जाती है तो हमारा दर्द सुनने वाला कोई नहीं है, और न ही इलाज का ही व्यवस्था की जाती है। पूर्व कई बार उच्च अधिकारियों को पत्र देकर अपने बकाया वेतन की भुगतान की मांग कर चुके हैं। ऋषि चरण शर्मा, महेंद्र प्रसाद मंडल, मनोज कुमार दास, मो कलाम, डबलू कुमार, राजू रजवार, बबलू कुमार पांडेय, नागेश्वर गोस्वामी, संजय रवानी, निमाई चंद्र मंडल, त्रिलोकी विश्वकर्मा, मनोज कुमार सिंह, विजय कुमार भट्ट, राकेश कुमार महतो, मनोज यादव, हिमांशु कुमार, बियासुद्दीन अंसारी, श्रीदेव रवानी, अजय कुम्हार आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी