जलसहियाओं ने की निरसा विधायक के आवास के समक्ष भूख हड़ताल

संवाद सहयोगी निरसा प्रखंड जलसहिया कर्मचारी संघ के बैनर तले पांच सूत्री मांग को लेकर जलसि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 08:14 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 08:14 PM (IST)
जलसहियाओं ने की निरसा विधायक के आवास के समक्ष भूख हड़ताल
जलसहियाओं ने की निरसा विधायक के आवास के समक्ष भूख हड़ताल

संवाद सहयोगी, निरसा : प्रखंड जलसहिया कर्मचारी संघ के बैनर तले पांच सूत्री मांग को लेकर जलसहियाओं ने बुधवार को निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता के आवास के समक्ष भूख हड़ताल की। विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने जलसहिया को आश्वस्त किया कि वह 30 दिसंबर को पेयजल व स्वच्छता विभाग मंत्री को पत्र देकर जलसहिया के मानदेय भुगतान, प्रोत्साहन राशि, आकस्मिक मद की राशि, स्वच्छता सभा के लिए आवंटित राशि, ब्लीचिग पाउडर, जल जांच कीट की आपूर्ति करने की मांग कर चुकी हैं। वो आगामी विधानसभा सत्र में इस मामले को उठाएंगी और जल सहियाओं की मांग मानने के लिए सरकार को बाध्य करेंगी। इसके बाद अपर्णा सेनगुप्ता ने जलसहिया को जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त करवाया। धनबाद एक की प्रमंडल अध्यक्ष लालमणि कुमारी ने बताया कि सरकार ने उनलोगों को एक हजार रुपए मासिक प्रोत्साहन राशि देने की बात थी, लेकिन 14 माह से प्रोत्साहन राशि नहीं दी गई है। आकस्मिक मद की राशि से ब्लीचिग पाउडर जल जांच किट की आपूर्ति प्रत्येक पंचायत ग्राम जल स्वच्छता समिति के बीच की जानी थी, उसका भी अभी तक सभी जगह वितरण नहीं किया गया। स्वच्छता सभा के लिए आवंटित राशि का दुरुपयोग कर लिया जाता है। हमलोगों का घर कैसे चलेगा, इसकी चिंता सरकार को करनी चाहिए।

सहिया के अधिकार क्षेत्र में कटौती नहीं की जाए। पंचायत में जल से संबंधित योजनाओं की देखरेख जलसहिया के माध्यम से करवाई जाए। मौके पर जिला संयोजक राजेश कुशवाहा,ललिता भंडारी,नमिता देवी, माया देवी, कविता राय, पिकी नंदी, पूर्णिमा देवी, छाया रवानी, मंगला लाहा, रंजना सिंह, सुनीता कुमारी आदि मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी