Indian Railways: Poorva Express अब हफ्ते में 2 दिन, पारसनाथ-कोडरमा में अब भी ठहराव नहीं, जानें कब से प्रभावी होगी नई व्यवस्था

झारखंड व बिहार से नई दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस (Poorva Express) अब हफ्ते में दो दिन चलेगी। रेलवे बोर्ड ने इसकी अनुमति दे दी है। नई व्यवस्था 27 सितंबर से प्रभावी हो जाएगी।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 09:39 PM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 07:45 AM (IST)
Indian Railways: Poorva Express अब हफ्ते में 2 दिन, पारसनाथ-कोडरमा में अब भी ठहराव नहीं, जानें कब से प्रभावी होगी नई व्यवस्था
हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस (फाइल फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। नई दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस (Poorva Express) अब हफ्ते में दो दिन चलेगी। रेलवे बोर्ड ने इसकी अनुमति दे दी है। नई व्यवस्था 27 सितंबर से प्रभावी हो जाएगी। धनबाद होकर चलने वाली पूर्वा एक्सप्रेस के साथ-साथ मेन लाइन पर जसीडीह व पटना रूट से चलने वाली पूर्वा एक्सप्रेस का फेरा भी बढ़ाया गया है। इससे दिल्ली जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी।

बता दें कि धनबाद होकर दिल्ली जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस में 19 नवंबर तक वेटिंग है। हावड़ा से धनबाद होकर चलने वाली पूर्वा एक्सप्रेस गुरुवार व रविवार को चलेगी। वापसी में नई दिल्ली से सोमवार व शुक्रवार को इसे चलाया जाएगा। मेन लाइन पर चलने वाली ट्रेन हावड़ा से मंगलवार व शनिवार तथा नई दिल्ली से बुधवार व रविवार को चलेगी। हालांकि एक फेरा बढ़ाने के बाद भी पूर्वा एक्सप्रेस का ठहराव पारसनाथ व कोडरमा स्टेशन पर नहीं दिया गया है। यानी झारखंड में सिर्फ धनबाद में ठहराव होगा। यहां से खुलकर गया में रुकेगी।

इन तिथियों से बढ़ेंगे फेरे

02381 हावड़ा-नई दिल्ली - 27 सितंबर से 02382 नई दिल्ली-हावड़ा - 28 सितंबर से 02303 हावड़ा-नई दिल्ली वाया मेन लाइन - 29 सितंबर से 02304 नई दिल्ली-हावड़ा वाया मेन लाइन - 30 सितंबर से

पहले हफ्ते में तीन दिन चलती थी पूर्वा एक्सप्रेस : हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस पहले हफ्ते में तीन दिन चलती थी। हावड़ा से बुधवार, गुरुवार व रविवार को इस ट्रेन का परिचालन होता था। लॉकडाउन के दौरान इसका फेरा कम कर दिया गया। सिर्फ गुरुवार को चलाने की अनुमति दी गई।

chat bot
आपका साथी