कैसे करेंगे क्लास बच्चों के पास नहीं है स्मार्ट मोबाइल फोन Dhanbad News

जिले के सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन लाइव क्लास शुरू हो गया। पहले दिन पहली घंटी 9.00 बजे से तो दूसरी घंटी 9.50 से शुरू हुई। मध्य विद्यालय धैया में कक्षा सात में महज नौ छात्र ही जुड़े वहीं उच्च विद्यालय धनबाद में 49 छात्रों में केवल 11 छात्र ही जुड़े।

By Atul SinghEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 11:51 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 11:51 AM (IST)
कैसे करेंगे क्लास बच्चों के पास नहीं है स्मार्ट मोबाइल फोन Dhanbad News
जिले के सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन लाइव क्लास शुरू हो गया। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

जागरण संवाददाता, धनबाद : जिले के सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन लाइव क्लास शुरू हो गया। पहले दिन पहली घंटी 9.00 बजे से तो दूसरी घंटी 9.50 से शुरू हुई। लेकिन अधिकतर कक्षाओं में गिनती के ही छात्र जुड़े। मध्य विद्यालय धैया में कक्षा सात में महज नौ छात्र ही जुड़े वहीं उच्च विद्यालय धनबाद में 49 छात्रों में केवल 11 छात्र ही जुड़े। कमोबेश यही स्थिति अन्य स्कूलों की भी रही। शिक्षकों ने बताया कि अधिकतर बच्चों के पास एंड्राइड मोबाइल नहीं है। जिन अभिभावकों के पास स्मार्ट फोन है वे अपने काम पर निकल जाते हैं। यहीं नहीं कई बच्चों का कहना है कि इंटरनेट पैक नहीं है। जिसके कारण ऐसी स्थिति है। हालांकि शिक्षकों की ओर से अभिभावकों को ऑनलाइन क्लास के लिए लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है। धीरे-धीरे छात्रों की संख्या बढ़ेगी।

------------------

ये है वर्तमान स्थिति

जिले के 1727 स्कूलों में 2 लाख 42 हजार छात्र-छात्राएं नामांकित है। इनमें आधे से अधिक छात्रों के पास स्मार्ट फोन नहीं है। इसके लिए विभाग की ओर से कई कदम उठाएं जा रहे हैं। इनमें शत-प्रतिशत स्कूलों को कक्षानुसार व्हाटसप ग्रुप बनाने को कहा गया है। अब तक केवल 548 स्कूलों में क्लासवाइज ग्रुप बन सकता है। यही नहीं अब तक दो लाख बच्चे ग्रुप से नहीं जुड़े हैं।

------------------------

स्मार्टफोन नहीं रखने वाले बच्चों पर नजर

जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेस ने बताया कि विभाग की नजर वैसे छात्रों पर है जिनके पास स्मार्ट मोबाइल फोन नहीं है। पहले चरण में इन बच्चों को जोड़कर पढ़ाई शुरू कर दी गई है। उम्मीद है जल्द ही इसका लाभ बच्चों को मिलने लगेगा। उसके बाद विभाग मोबाइल से वंचित बच्चों की पढ़ाई पर भी विचार करेगा कि उन तक कैसे पहुंचा जाए।

chat bot
आपका साथी