बारिश से पूर्वी टुंडी के असुरबांध गांव में ढहा घर का छप्पर

संस पूर्वी टुंडी पिछले कुछ दिनों से हो रही मानसून की बारिश पूर्वी टुंडी क्षेत्र में जनजी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 05:35 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 05:35 PM (IST)
बारिश से पूर्वी टुंडी के असुरबांध गांव में ढहा घर का छप्पर
बारिश से पूर्वी टुंडी के असुरबांध गांव में ढहा घर का छप्पर

संस, पूर्वी टुंडी : पिछले कुछ दिनों से हो रही मानसून की बारिश पूर्वी टुंडी क्षेत्र में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लगातार बारिश होने से सबसे ज्यादा परेशानी मिट्टी के घरों में रहने वाले लोगों को हो रही है। शुक्रवार सुबह पूर्वी टुंडी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण रघुनाथपुर पंचायत अंतर्गत असुरबांध गांव निवासी आनंद मंडल के मिट्टी घर का छप्पर ढह गया। छप्पर के नीचे बंधे मवेशियों को आनन फानन में लोगों ने बाहर निकाला। गृह स्वामी ने बताया कि शुक्रवार सुबह अचानक घर का टाली का छप्पर भरभरा कर ढह गया छप्पर के नीचे दो बैल को बांध कर रखा था जिसे सुरक्षित बाहर निकाला गया। ग्रामीण ने प्रशासन से क्षतिपूर्ति देने की मांग की है। बलारडीह गांव के मुहाने पर जलजमाव बढ़ गया है। ग्रामीण मोटर पंप लगाकर पानी को निकाल रहे हैं। ग्रामीण आस्तिक मंडल, शिबू मंडल, निमाई मंडल समेत संजय मंडल गांव के मुहाने पर कलवर्ट निर्माण की मांग की है।

-------------------

गोपीनाथपुर कोलियरी में बारिश से गिरी सुरक्षा दीवार

निरसा : ईसीएल की बंद गोपीनाथपुर कोलियरी के केएन सेक्शन भूमिगत खदान की सुरक्षा दीवार बारिश के कारण शुक्रवार की सुबह भरभरा कर गिर गई। कोलियरी बंद रहने के कारण किसी प्रकार के जानमाल की क्षति नहीं हुई। वर्षों पूर्व से गोपीनाथपुर का केएन सेक्शन भूमिगत खदान बंद पड़ा है। भूमिगत खदान के बगल से प्रबंधन द्वारा सपोर्टिंग दीवार का निर्माण करवाया गया था जो बारिश की वजह से गिर गया। दीवार गिर जाने से सुरक्षा को लेकर अब चिंता बढ़ गई है।

chat bot
आपका साथी