40 वर्ष तक के मरीजों को ही मिलेगी होम आइसोलेशन की सुविधा, इन शर्तों का पालन करना अनिवार्य

जिले में गांव से लेकर शहर तक हर गली मोहल्ले में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में एक ओर कोविड सेंटर में मरीजों के लिए बेड की संख्या कम पड़ रही है तो दूसरी ओर होम आइसोलेशन के लिए कई लोगों ने आवेदन किया है।

By Deepak Kumar PandeyEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 12:42 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 09:49 AM (IST)
40 वर्ष तक के मरीजों को ही मिलेगी होम आइसोलेशन की सुविधा, इन शर्तों का पालन करना अनिवार्य
इसके लिए कई कड़ी शर्तें रखी गई हैं।

जागरण संवाददाता, धनबाद: जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। गांव से लेकर शहर तक हर गली मोहल्ले में संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में एक ओर कोविड सेंटर में मरीजों के लिए बेड की संख्या कम पड़ रही है, तो दूसरी ओर होम आइसोलेशन के लिए कई लोगों ने आवेदन किया है। फिलहाल जिला प्रशासन 40 वर्ष से नीचे के लोगों को होम आइसोलेशन दे रहा है, लेकिन इसके लिए कई कड़ी शर्तें रखी गई हैं। इसका पालन करने के बाद ही होम आइसोलेशन की अनुमति प्रदान की जा रही है।

ऐसे करना है ऑनलाइन आवेदन: जिला महामारी रोग नियंत्रण विभाग के पदाधिकारी डॉक्टर राजकुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल मरीजों की सुविधा के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई है। संक्रमित को झारखंड होम आइसोलेशन मैनेजमेंट सिस्टम के होम आइसोलेशन वेब पोर्टल (एसडब्ल्यूएआरएकेएसएचए. एनआईसी. आईएन) पर लॉगिन करना होगा। जरूरी दस्तावेज के साथ रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद मरीज को एसआरएस आईडी नंबर, मोबाइल नंबर के साथ व्यक्तिगत तमाम सूचनाएं दर्ज करनी होंगी। शर्तें पूरी करने के बाद प्रशासनिक अधिकारी होम आइसोलेशन की अनुमति प्रदान करेंगे। स्‍वीकृति पत्र मरीज ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकते हैं।

इन शर्तों पर मिलेगी अनुमति

- मरीज को किसी भी प्रकार की गैर संचारी रोग जैसे हृदय रोग, टीबी, दमा, शुगर, ब्लड प्रेशर, किडनी रोग सहित अन्य नहीं होने चाहिए।

- उम्र 35 वर्ष (फिलहाल 40 वर्ष) के नीचे होनी चाहिए।

- होम आइसोलेशन के लिए पर्याप्त कमरे घर में होने चाहिए।

- घर में बुजुर्ग, महिलाएं एवं बच्चे के संपर्क में नहीं आना होगा।

- आरोग्य सेतु एप में को अनिवार्य रूप से डाउनलोड करके अपडेट करना होगा।

- जिला सर्विलांस टीम को अपनी मेडिकल स्थिति की अपडेट जानकारी देनी होगी।

- पल्स ऑक्सीमीटर घर में रखनी होगी।

- जरूरत पड़ने पर हाइड्रो क्लोरोक्विन दवा के साथ एंटीबायोटिक और अन्य जरूरी दवाएं रखनी होंगी।

- किसी भी व्यक्ति के संपर्क में ना आए।

- घर के सभी सदस्यों के पास ट्रिपल लेयर मास्क अनिवार्य रखना होगा।

- किसी भी सदस्य को सामान्य लक्षण दिखने पर भी जांच करानी होगी।

- घर में पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर रखना होगा।

chat bot
आपका साथी