बैंक मोड़ में 10 हजार स्क्वायर फीट का होल्डिग देकर 25 हजार स्क्वायर फीट की होल्डिग चोरी

होल्डिग टैक्स चोरी के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई बुधवार को भी जारी रही। तीन अलग-अलग टीमों ने सरायढेला और बैंक मोड़ में दो दर्जन से अधिक प्रतिष्ठानों में छापेमारी कर मापी की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:12 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:18 PM (IST)
बैंक मोड़ में 10 हजार स्क्वायर फीट का होल्डिग देकर 25 हजार स्क्वायर फीट की होल्डिग चोरी
बैंक मोड़ में 10 हजार स्क्वायर फीट का होल्डिग देकर 25 हजार स्क्वायर फीट की होल्डिग चोरी

धनबाद : होल्डिग टैक्स चोरी के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई बुधवार को भी जारी रही। तीन अलग-अलग टीमों ने सरायढेला और बैंक मोड़ में दो दर्जन से अधिक प्रतिष्ठानों में छापेमारी कर मापी की। लगभग हर जगह गड़बड़ी मिली। कुछ प्रतिष्ठान तथ्यों को छिपाकर होल्डिग टैक्स जमा कर रहे हैं तो कईयों ने आज तक होल्डिग नंबर ही नहीं लिया। टैक्स निर्धारण करने के लिए इंफोर्समेंट टीम ने मापी की। सरायढेला में एक दर्जन और बैंक मोड़ इलाके में आधा दर्जन से अधिक प्रतिष्ठानों की जांच हुई। इनमें से कई प्रतिष्ठानों की जांच पूरी नहीं हो सकी। इनकी दोबारा जांच होगी।

इंफोर्समेंट टीम के अनुसार बुधवार की जांच में बैंक मोड़ के जेपी अग्रवाल बिल्डिग और चक्रवर्ती अस्पताल में सबसे अधिक अंतर मिला। इस गड़बड़ी में नगर निगम के कर्मचारियों, टैक्स कलेक्टर की भी भूमिका है। इनपर भी कार्रवाई होने जा रही है। इसी तरह सरायढेला और बैंक मोड़ के अधिकतर अपार्टमेंट का बेसमेंट बेच दिया गया है। होल्डिग नंबर न लेने वाले और गलत जानकारी देकर टैक्स देने वालों की सूची नगर निगम तैयार कर रहा है। गड़बड़ी करने वाले सभी प्रतिष्ठानों से नगर निगम 2010 से एरियर वसूलेगा। इसके लिए निगम डिमांड नोटिस भेजेगा। नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार के निर्देश पर तीन अलग-अलग टीमों ने यह छापेमारी की। इंफोर्समेंट टीम ने बैंक मोड़ और सरायढेला मापी की। टीम को सिटी मैनेजर शब्बीर आलम लीड कर रहे थे। उनके साथ सिटी मैनेजर प्रेम प्रकाश, कार्यपालक पदाधिकारी सिदरी मीणा मिज, फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार, टैक्स कलेक्टर शामिल थे। कुछ प्रमुख प्रतिष्ठान, जिनकी हुई मापी :

- सरायढेला : चंपारण मीट हाउस, प्रेम संस होंडा, प्रेम सुजुकी, अमृत पैलेस होटल, इंद्राणी पैलेस, अयान काम्प्लेक्स, फ्लाई जोन, श्यामा अपार्टमेंट।

- बैंक मोड़ : होटल सिद्धि विनायक, चक्रवर्ती अस्पताल, जेपी अग्रवाल बिल्डिग। यहां मिली व्यापक स्तर पर गड़बड़ी :

- जेपी अग्रवाल बिल्डिग बैंक मोड़ : 10 हजार 754 स्कवायर फीट का दे रहे थे होल्डिग, निगम की मापी में 36 हजार स्क्वायर फीट एरिया मिला। कुल 25 हजार स्क्वायर फीट की होल्डिग चोरी।

- चक्रवर्ती अस्पताल बैंक मोड़ : 12 हजार स्क्वायर फीट का मिला अंतर। मिलीभगत करने पर टैक्स कलेक्टर को हटाने की हो रही कार्रवाई।

- प्रेम सुजुकी सरायढेला : जांच में सेकेंड फ्लोर पर बैंक का कार्यालय। होल्डिग के असेसमेंट बैंक न दिखाकर अदर्स कालम में दिखाकर टैक्स चोरी। बैंक को किराए पर देते समय पार्किंग की बात कही गई, लेकिन पार्किंग न देकर यहां वेयर हाउस बना दिया गया।

- श्यामा अपार्टमेंट सरायढेला : खाली भूमि दिखाकर बना लिया अपार्टमेंट। जब से बना है तब से लेकर आज तक का होल्डिग बाकी।

- फ्लाई जोन सरायढेला : आज तक नहीं दिया होल्डिग टैक्स।

chat bot
आपका साथी