निरसा में आज से ट्रांसपोर्टिंग ठप करेंगे हाइवा मालिक

संवाद सहयोगी निरसा निरसा साहू धर्मशाला में शुक्रवार को पूर्व विधायक अरूप चटर्जी की अध्यक्ष

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 06:34 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 06:34 PM (IST)
निरसा में आज से ट्रांसपोर्टिंग ठप करेंगे हाइवा मालिक
निरसा में आज से ट्रांसपोर्टिंग ठप करेंगे हाइवा मालिक

संवाद सहयोगी, निरसा : निरसा साहू धर्मशाला में शुक्रवार को पूर्व विधायक अरूप चटर्जी की अध्यक्षता में हुई बैठक में एमपीएल की कोयला ट्रांसपोर्टिंग में लगी ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों द्वारा हाइवा मालिकों के साथ किए जा रहे अन्याय पर गहरा असंतोष व्यक्त किया गया। निर्णय लिया गया कि रविवार से नरेश कुमार एंड कंपनी व एकेए लॉजिस्टिक की ट्रांसपोर्टिंग महताडीह कॉलोनी के समीप अनिश्चितकाल के लिए ठप की जाएगी। बैठक में पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि नरेश कुमार एंड कंपनी और एकेए लॉजिस्टिक द्वारा हजारीबाग से कोयला ढुलाई का भाड़ा हाइवा मालिकों से बगैर बात किए ही तय कर दिया गया है। हजारीबाग से कोयला लेकर आने व जाने का रास्ता भी बदल दिया गया है। जिस रास्ते को ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों द्वारा अनुमति दी गई है, वह काफी संकीर्ण व भीड़भाड़ वाला इलाका है। ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों में 70 प्रतिशत निरसा विधानसभा व 30 प्रतिशत वाहन बाहर के चलने हैं इसका अनुपालन नहीं किया जा रहा। यही नहीं ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों द्वारा पश्चिम बंगाल के बेगुनिया, मोहनपुर, गोरांडी, डाबर इत्यादि से कोयला ढुलाई का भाड़ा बगैर हाइवा मालिकों से वार्ता किए ही निर्धारित कर दिया गया है। ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों द्वारा हाइवा मालिकों को भाड़े के भुगतान में भी मनमानी की जा रही है। ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों के विरुद्ध हाइवा मालिकों को एकजुट होकर आंदोलन करना होगा। तभी समस्या का समाधान हो सकता है। कार्यक्रम का संचालन मन्नू सिंह ने किया। हरीराम अग्रवाल, अखलाक हुसैन, भीम गोराई, चिटू साव, संतु मिश्रा, रवि राय, विष्णु चौधरी, प्रवीण महतो, परिमल मंडल आदि ने भी अपने विचार रखे।

chat bot
आपका साथी