पिटाई के विरोध में सड़क पर उतरे हाइवा चालक, तीन घंटे तक MPL के कोयले का परिवहन ठप Dhanbad News

मैथन पावर लिमिटेड के लिए हाइवा से कोयले की ढुलाई होती है। इस कार्य में करीब तीन हजार हाइवा लगे हैं। बीसीसीएल के दामोगोड़िया लोडिंग प्वाइंट पर चालक की पिटाई से विवाद बढ़ गया।

By MritunjayEdited By: Publish:Mon, 16 Mar 2020 10:52 AM (IST) Updated:Mon, 16 Mar 2020 10:52 AM (IST)
पिटाई के विरोध में सड़क पर उतरे हाइवा चालक, तीन घंटे तक MPL के कोयले का परिवहन ठप Dhanbad News
पिटाई के विरोध में सड़क पर उतरे हाइवा चालक, तीन घंटे तक MPL के कोयले का परिवहन ठप Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। मैथन पावर लिमिटेड (MPL) के लिए कोयले की ढुलाई में लगे हाइवा के चालक की दामोगोड़िया लोडिंग प्वाइंट पर ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के मुंशी ने पिटाई कर दी। इससे आक्रोशित हाइवा चालकों ने सोमवार सुबह खुशरी मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया। साढ़े तीन घंटे तक कोयले का परिवहन ठप रहा। निरसा हाइवा परिवहन स्वावलंबी समिति द्वारा आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद कोयले का परिहन शुरू हुआ। 

मैथन पावर लिमिटेड के लिए हाइवा से कोयले की ढुलाई होती है। इस कार्य में करीब तीन हजार हाइवा लगे हैं। बीसीसीएल के दामोगोड़िया लोडिंग प्वाइंट पर चालक की पिटाई से विवाद बढ़ गया। हाइवा चालक आंदोरन पर उतर गए। सड़क जाम कर कोयले के परिवहन को ठप कर दिया। सुबह 5:00 से 8:30 बजे तक कोयले का परिवहन ठप रहा। 

chat bot
आपका साथी