तेतुलमुड़ी में हिलटाप हाई राइज आउटसोर्सिंग का काम रोका

संवाद सहयोगी सिजुआ तेतुलमुड़ी मौजा में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कोयला खनन करने के लिए का

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 06:06 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 06:06 PM (IST)
तेतुलमुड़ी में हिलटाप हाई राइज आउटसोर्सिंग का काम रोका
तेतुलमुड़ी में हिलटाप हाई राइज आउटसोर्सिंग का काम रोका

संवाद सहयोगी, सिजुआ: तेतुलमुड़ी मौजा में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कोयला खनन करने के लिए कार्यस्थल पर शुक्रवार को मशीन उतारे जाने का ग्रामीणों ने विरोध कर दिया। यहां हिलटाप हाइ राइज आउटसोर्सिंग कंपनी को खनन के लिए कार्यादेश मिला है। रास्ता बनाने का काम शुरू होने की जानकारी पाकर काफी संख्या में तेतुलमुड़ी बस्ती के रैयत वहां पहुंच गए और मशीन का पहिया रोक दिया। इस दौरान कंपनी के पक्ष में काम शुरू कराने आए लोगों के साथ रैयतों की बकझक हुई।

मामला तूल पकड़ने के पहले ही जोगता पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को शांत कराया। रैयतों का कहना है कि जमीन के बदले मुआवजा व सुरक्षित जगह पर पुनर्वास की व्यवस्था का मामला लंबित है। प्रबंधन, प्रशासन व विस्थापित ग्रामीणों के बीच कई दौर की वार्ता भी हो चुकी है, लेकिन अभी तक परिणाम सामने नहीं आया। एक्ट 2013 में दिए गए सभी संसाधनों के साथ उचित मुआवजा देकर कंपनी पुनर्वास करे। पूरे गांव को एक ही जगह जमीन उपलब्ध कराया जाए। जब तक ऐसा नहीं किया जाता तब तक खनन करने नहीं देंगे। समाचार लिखे जाने तक काम बंद है और रैयत कार्यस्थल पर डटे हुए हैं। शाम करीब पांच बजे आउटसोर्सिंग प्रबंधन ने मशीनों को कार्यस्थल से हटा दिया। इसके बाद रैयत भी वहां से अपने-अपने घर चले गए। इस दौरान मनोज महतो, विष्णु महतो, अनिल महतो, जसीम अंसारी, अरुण महतो, प्रभु महतो, सुदामा महतो, नौशाद अंसारी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी