ब्लूटूथ और कई नए फीचर के साथ Dhanbad में मेस्ट्रो एज 125 लांच

देश और दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनीनए मेस्ट्रो एज 125 के डिजाइन में कुछ नए बदलाव किये गए है जिसमें पूरी तरह से नया शार्प लुकिंग हेडलैंप नया स्पोर्टी ड्यूल टोन स्ट्राइप पैटर्न मास्क्ड विंकर और नए प्रिज़्मेटिक रंग शामिल हैं।

By Atul SinghEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 04:52 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 04:52 PM (IST)
ब्लूटूथ और कई नए फीचर के साथ Dhanbad में मेस्ट्रो एज 125 लांच
सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनीनए मेस्ट्रो एज 125 के डिजाइन में कुछ नए बदलाव किये गए है। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

जागरण संवाददाता धनबाद : देश और दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनीनए मेस्ट्रो एज 125 के डिजाइन में कुछ नए बदलाव किये गए है, जिसमें पूरी तरह से नया शार्प लुकिंग हेडलैंप, नया स्पोर्टी ड्यूल टोन स्ट्राइप पैटर्न, मास्क्ड विंकर और नए  प्रिज़्मेटिक रंग शामिल हैं। कंपनी ने नए मेस्ट्रो एज 125 कनेक्टेड वेरिएंट को प्रिजमैटिक येलो और प्रिजमैटिक पर्पल कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। जबकि ड्रम वेरिएंट 4 कलर में आता है, जिसमे कैंडी ब्लेज़िंग रेड, पैंथर ब्लैक, पर्ल सिल्वर व्हाइट और मैट टेक्नो ब्लू शामिल हैं। वहीं डिस्क को 6 कलर ऑप्शन मिलते हैं, जिसमे कैंडी ब्लेज़िंग रेड, पैंथर ब्लैक, पर्ल सिल्वर व्हाइट, मैट टेक्नो ब्लू, प्रिज़मैटिक येलो और प्रिज़मैटिक पर्पल शामिल किये गए हैं।

इंजन और पावर

स्कूटर में एक्स सेंस तकनीकी के साथ 124.6सीसी बीएस 6-कॉम्पलिएंट प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्ट इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 7000 आरपीएम पर 9बीएचपी का पावर आउटपुट और 5500 आरपीएम पर 10.4 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देने में सक्षम है। नया स्कूटर अपने उन्नत सौंदर्यशास्त्र, एडवांस टेक्नोलॉजी और आकर्षक डिजाइन के साथ राइडर को एक कनेक्टेड और शानदार अनुभव देगा।

हीरो के संचालक शरद दुदानी ने कहा की कंपनी ने स्कूटरों की बढ़ती मांग को देखते हुए नए मेस्ट्रो एज 125 के साथ इस ट्रेंड को जारी रखने की उम्मीद जताई हैं। सेगमेंट में पहली बार मिलने वाले फीचर्स और नए डिजाइन के साथ यह स्कूटर निश्चित रूप से युवाओं को पसंद आएगा।

chat bot
आपका साथी