जंगली हाथियों के झुंड ने टुंडी के हाथीटांड़ में मचाया उत्पात

संवाद सहयोगी टुंडी पश्चिमी टुंडी के ऋषिभीट्ठा पहाड़ पर डेरा जमाए 25 जंगली हाथियों के झ्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 07:18 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 07:18 PM (IST)
जंगली हाथियों के झुंड ने टुंडी के हाथीटांड़ में मचाया उत्पात
जंगली हाथियों के झुंड ने टुंडी के हाथीटांड़ में मचाया उत्पात

संवाद सहयोगी, टुंडी : पश्चिमी टुंडी के ऋषिभीट्ठा पहाड़ पर डेरा जमाए 25 जंगली हाथियों के झुंड ने शनिवार को चकामानपुर के हाथीटांड़ टोला में जमकर उत्पात मचाया। गांव में जंगली हाथियों के झुंड पहुंच जाने से लोगों में दहशत फैल गई। लोग इधर-उधर छुपने के लिए भागने लगे।

हाथियों के झुंड ने चकामानपुर गांव के हाथीटांड़ टोला निवासी एतवारी मुर्मू के घर को छेद कर अंदर रखे धान व अन्य सामग्री को खा लिया। ग्रामीणों ने टुंडी वन विभाग के रेंजर विनोद ठाकुर को सूचना दी। उसके बाद 14 मशालचियों की टीम हाथीटांड़ टोला पहुंची और हाथियों के झुंड को खदेड़कर पहाड़ पर चढ़ा दिया। सूचना पाकर रविवार की सुबह वन विभाग के प्रभारी फोरेस्टर गोविद मिस्त्री गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार के मुआवजे को लेकर क्षतिपूर्ति का जायजा लिया। टुंडी इलाके में एक पखवाड़े से अधिक समय से 25 हाथियों का झुंड ठहरा हुआ है। झुंड कभी-कभी धान खाने के चक्कर में घनी आबादी की तरफ रुख कर जाता है। वन विभाग का मानना है की झुंड की कई हथिनी गर्भवती है। संभवत: वर्तमान समय में टुंडी के ऋषिभीट्ठा व डोंगापानी इलाका प्रसव का सुरक्षित ठिकाना है जिस कारण हाथियों के झुंड के यहां लगभग दो महीने तक रुकने की संभावना है। वैसे हाथियों के झुंड पर नजर रखने के लिए मशालचियों का एक टीम हर समय अलर्ट रहता है। हालांकि झुंड में कुछ नर हाथी चकमा देकर चावल, धान खाने गांव की तरफ आ धमकते हैं। वैसे इस बार हाथियों के झुंड में काफी शांत स्वभाव की संख्या अधिक है। इस कारण जानमाल का नुकसान नाम मात्र का है।

chat bot
आपका साथी