Jharkhand Assembly Election 2019 : दो दिनों में छह सभाओं को संबोधित करेंगे हेमंत, पांच साल के काम का लेंगे हिसाब

Jharkhand Assembly Election 2019 चौथे चरण के मतदान से पहले झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन चुनाव प्रचार को धनबाद आएंगे। यह चुनावी सभा नौ और दस दिसंबर को प्रस्तावित है।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 07:42 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 07:42 PM (IST)
Jharkhand Assembly Election 2019 : दो दिनों में छह सभाओं को संबोधित करेंगे हेमंत, पांच साल के काम का लेंगे हिसाब
Jharkhand Assembly Election 2019 : दो दिनों में छह सभाओं को संबोधित करेंगे हेमंत, पांच साल के काम का लेंगे हिसाब

धनबाद, जेएनएन। Jharkhand Assembly Election 2019 चौथे चरण के मतदान से पहले झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन चुनाव प्रचार को धनबाद आएंगे। वें दो दिनों के अंदर जिले के सिंदरी, टुंडी और निरसा विधानसभा में कुल छह चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। हेमंत सोरेन की यह चुनावी सभा नौ और दस दिसंबर को प्रस्तावित है।

हेमंत नौ दिसंबर को सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के दलदली क्रिकेट मैदान बरवा पूर्व, निरसा विस के भालपहाड़ी मैदान और टुंडी विस के राजगंज हाई स्कूल मैदान में चुनावी सभा होगी। दस दिसंबर को सिंदरी विस के हाई स्कूल मैदान बलियापुर, निरसा विस के केएफएस मैदान एगयारकुंड और टुंडी के स्व. टेकलाल महतो स्टेडियम मदैयडीह में कार्यक्रम आयोजित है।

बता दें कि झामुमो ने धनबाद जिले की छ: विधानसभा सीटों में से तीन पर अपने प्रत्याशी उतारा है। जिसमें टुंडी से मथुरा प्रसाद महतो, निरसा से अशोक मंडल और सिंदरी से फूलचंद मंडल को प्रत्याशी बनाया है। वहीं महागठबंधन के तहत सीट बंटवारे में धनबाद, झरिया और बाधमारा विधानसभा सीट से कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार उतारा है।

chat bot
आपका साथी