शादी व‍िवाह में लोगों की संख्‍या को लेकर Jharkhand सरकार ने ल‍िया बड़ा फैसला; इसे आप भी जान‍िए

शादी विवाह में 200 लोगों को शामिल होने का की अनुमति राज्य सरकार ने दी है। पर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो 200 लोगों की भीड़ इकट्ठी करना भी नहीं चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने नया विकल्प भी तलाश लिया है।

By Atul SinghEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 06:29 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 06:29 PM (IST)
शादी व‍िवाह में लोगों की संख्‍या को लेकर Jharkhand सरकार ने ल‍िया बड़ा फैसला; इसे आप भी जान‍िए
शादी विवाह में 200 लोगों को शामिल होने का की अनुमति राज्य सरकार ने दी है। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

धनबाद, जेएनएन : शादी विवाह में 200 लोगों को शामिल होने का की अनुमति राज्य सरकार ने दी है। पर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो 200 लोगों की भीड़ इकट्ठी करना भी नहीं चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने नया विकल्प भी तलाश लिया है।

जी हां, झारखंड सूड़ी समाज कल्याण समिति ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शादी-विवाह में मेहमानों की दो अलग-अलग लिस्ट बनाने की तैयारी की है। इनमें 100 मेहमान वैसे होंगे जिन्हें दिन में आमंत्रित किया जाएगा और 100 मेहमानों को रात में आने का न्योता देंगे। शनिवार को धैया में हुई बैठक में सर्वसम्मति से इस निर्णय को पारित कर दिया गया। बैठक का नेतृत्व सूड़ी समाज के अध्यक्ष प्रफुल्ल मंडल कर रहे थे। उन्होंने समाज के लोगों को कोरोना से बचाव के लिए आगाह किया। कहा कि शादी विवाह के दौरान पंडाल, कुर्सी-टेबल और दूसरे सामान को हर हाल में सैनिटाइज कराएं। घर और आसपास के सगे संबंधियों को दिन में बुलाकर उन्हें भोजन कराएं और अन्य मेहमानों को रात में आने का निमंत्रण दें। ऐसा करने से भीड़ भाड़ की स्थिति कम होगी और संक्रमण फैलने की संभावना भी कम रहेगी। 

उन्होंने कहा कि शादी विवाह और दूसरे आयोजन से पहले जिला प्रशासन से अनुमति जरूर ले लें। कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले कार्रवाई के दायरे में आएंगे। इसके लिए वह खुद जिम्मेदार भी होंगे। 

बैठक में शैलेश मंडल, अशोक मंडल, मनिंद्र मंडल, राजू मंडल, दिनेश मंडल, अमृत मंडल, विकास मंडल, गौतम मंडल, विष्णु मंडल, गौर मंडल, गिरधारी मंडल, अमर चंद्र मंडल, प्रकाश चंद्र मंडल, राजेश मंडल, तारापदो मंडल, नंदलाल मंडल, विजय मंडल समेत अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी