प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने से स्वास्थ्य सहिया नाराज

टुंडी के कोल्हर पूर्वी टुंडी के रूपन पंचायत में जनता आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 08:33 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 08:33 PM (IST)
प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने से स्वास्थ्य सहिया नाराज
प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने से स्वास्थ्य सहिया नाराज

जाटी, टुंडी/पूर्वी टुंडी/ कालूबथान/गलफरबाड़ी : टुंडीके कोल्हर, पूर्वी टुंडी के रूपन, कलियासोल के धोबाड़ी व एग्यारकुंड उत्तर पंचायत सचिवालय में सोमवार को सरकार आपके द्वार शिविर लगा। टुंडी के कोल्हर पंचायत सचिवालय में पांच दिव्यांगों को दिव्यांग पेंशन व पांच किसानों को केसीसी ऋण का स्वीकृति पत्र दिया गया।

स्वास्थ्य सहियाओं ने बीडीओ संजीव कुमार से स्वास्थ्य विभाग के ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर द्वारा नौ माह से प्रोत्साहन राशि नहीं दिए जाने की शिकायत की। बीडीओ ने चिकित्सा प्रभारी नीलम कुमारी से मामले की जानकारी लेते हुए बीपीएम को अविलंब शिविर में बुलाने का आदेश दिया। देर से पहुंचने पर बीडीओ भड़क उठे और बीपीएम को फटकार लगाते हुए अविलंब राशि भुगतान का आदेश दिया। बीडीओ ने बताया कि विभिन्न योजनाओं से जुड़े आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसका अतिशीघ्र निष्पादन किया जाएगा।

मौके पर अंचलाधिकारी एजाज हुसैन, बीपीआर ओ आदित्य महतो बबलेश कुमार, मुखिया रीता मिश्रा, संजय दास, दशरथ ठाकुर, विकास पांडे, अजय सिंह, शहजाद अंसारी, राम सिंह आदि मौजूद थे। रूपन पंचायत सचिवालय भवन में विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने राज्य सरकार ग्रामीणों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम पंचायत स्तर कर रही है। अंचलाधिकारी राकेश भूषण सिंह ने हड़िया दारू बंद करने के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही फूलो झानो योजना की जानकारी ग्रामीणों को दी। उन्होंने कहा कि हड़िया दारू बंद करने वाली महिलाओं को रोजगार के लिए बीना ब्याज के दस हजार रुपए की सहायता दी जाएगी।

मौके पर मुखिया मिलोनी टुडू, प्रखंड प्रमुख संगीता मरांडी, जिप सदस्य सुनील मुर्मू, रामचंद्र मुर्मू, ललित दास, विरेंद्र मंडल, अनवर अंसारी, राम सागर राम, धनंजय मंडल, मुजीबुर्रहमान आदि मौजूद थे। कलियोसाल के धोबाड़ी पंचायत सचिवालय में सीओ दिवाकर दुबे ने राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। समय से पहले अधिकारी व कर्मचारियों के शिविर से नदारद हो जाने से दर्जनों ग्रामीण आवेदन जमा करने से वंचित रह गए। भाजपा नेता कार्तिक गोप, संतोष कुंभकार व किसान मित्र शमसुद्दीन अंसारी ने नाराजगी जाहिर की। अधिकारियों से कहासुनी भी हुई। मौके पर मुखिया आन्ना रानी दां, पंसस मिठू कुंभकार, पंचायत सचिव शिवलाल महतो, रतन साधु, बंकिम, आदित्य मंडल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी