बागती टोला में फिर मिले तीन डायरिया के मरीज

निरसा प्रखंड के पांड्रा बागती टोला में बुधवार को तीन नए मरीज मिले।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 06:42 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 06:42 PM (IST)
बागती टोला में फिर मिले तीन डायरिया के मरीज
बागती टोला में फिर मिले तीन डायरिया के मरीज

संस, निरसा : निरसा प्रखंड के पांड्रा बागती टोला में बुधवार को तीन नए मरीज मिले। राहत की बात यह रही कि सोमवार की तुलना में मरीजों की संख्या कम रही और उनका इलाज घर पर ही चल रहा है। बुधवार को तीन वर्षीय चलोली राय, आठ वर्षीय सोमनाथ पान व 25 वर्षीय मीना थानदार के रूप में डायरिया के तीन मरीज पाए गए। तीनों को दस्त व उल्टी की शिकायत हुई। बागती टोला में कैंप कर रही स्वास्थ्य टीम द्वारा इनका घर पर ही इलाज किया जा रहा है। इस बीच डायरिया की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। ग्रामीणों के बीच टैंकर से जलापूर्ति की जा रही है ताकि ग्रामीणों को स्वच्छ पानी प्राप्त हो सके और डायरिया की रोकथाम में कामयाबी मिल सके। निरसा सीएचसी प्रभारी डा. रोहित गौतम ने कहा कि ग्रामीण चिकित्सकों के परामर्श का गंभीरता से कर रहे हैं। डायरिया पर काफी हद तक नियंत्रण पाने में सफलता मिल रही है। यदि ग्रामीणों का इसी तरह सहयोग मिलता रहा तो जल्द ही हमलोग पूरी तरह डायरिया पर नियंत्रण पाने में सफल रहेंगे।

chat bot
आपका साथी