कतरास क्षेत्रीय अस्पताल में 178 लोगों दिया गया टीका

संवाद सहयोगी कतरास तिलाटांड़ स्थित क्षेत्रीय अस्पताल कतरास में आयोजित वैक्सीनेशन शिविर के द

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 08:18 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 08:18 PM (IST)
कतरास क्षेत्रीय अस्पताल में 178 लोगों दिया गया टीका
कतरास क्षेत्रीय अस्पताल में 178 लोगों दिया गया टीका

संवाद सहयोगी, कतरास: तिलाटांड़ स्थित क्षेत्रीय अस्पताल कतरास में आयोजित वैक्सीनेशन शिविर के दूसरे दिन सोमवार को कुल 178 लोगों को टीका दिया गया। 4 बीसीसीएल कर्मी व उनके 4 आश्रित के अलावा 168 गैर बीसीसीएल कर्मी शामिल हैं। रविवार को पहले दिन 26 बीसीसीएल कर्मी एवं 158 गैर बीसीसीएलकर्मी को टीका लगा था। क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वीणा तालुकदार, अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आशा मिश्र, मुख्य फॉर्मासिस्ट सत्येंद्र प्रसाद सिंह, फॉर्मासिस्ट दीपक मिश्र, सिस्टर इंचार्ज चंदना भट्टाचार्य, मानिक तिग्गा, दिनेश प्रसाद, कामेश्वर दास आदि मौजूद थे। वैक्सीनेशन में अस्पताल के सभी कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।

------------ निरसा में 392 लोगों ने कोरोना का टीका

निरसा : निरसा बीआरसीसी भवन में 45 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के 40 लोगों ने कोवैक्सीन का पहला व दूसरा टीका लगवाया। वहीं निरसा पार्षद मध्य विद्यालय में 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के 89, कुमारधुबी हाई स्कूल में 91, पंचायत भवन पाथरकुआं में 76 व मैथन डिनोबिली स्कूल में 96 लोगों ने टीका लिया। युवाओं में टीकाकरण को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। कोविशील्ड का दूसरा डोज का समय अवधि बढ़ाए जाने के कारण 45 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लोगों में टीकाकरण के प्रति इतना उत्साह नहीं देखा जा रहा।

chat bot
आपका साथी