आज से चलेगी हटिया-आनंदविहार स्वर्ण जयंती स्पेशल

हटिया से बोकारो और गोमो होकर आनंदविहार जानेवाली स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 16 जून से स्पेशल बनकर चलेगी। रेलवे ने हटिया से 16 जून से 27 जून और आनंदविहार से 17 से 28 जून तक इस ट्रेन को चलाने की घोषणा की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 11:11 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 11:11 PM (IST)
आज से चलेगी हटिया-आनंदविहार स्वर्ण जयंती स्पेशल
आज से चलेगी हटिया-आनंदविहार स्वर्ण जयंती स्पेशल

जागरण संवाददाता, धनबाद : हटिया से बोकारो और गोमो होकर आनंदविहार जानेवाली स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 16 जून से स्पेशल बनकर चलेगी। रेलवे ने हटिया से 16 जून से 27 जून और आनंदविहार से 17 से 28 जून तक इस ट्रेन को चलाने की घोषणा की है। स्पेशल बनते ही दोनों ओर से ट्रेन का नंबर और टाइम टेबल बदल गया है। हटिया से खुलने वाली स्वर्ण जयंती अब पांच मिनट लेट खुलेगी। लेट खुलने के बाद भी बोकारो और गोमो पहुंचने का समय पांच मिनट पहले होगा। गोमो से आनंवदविहार तक के दूसरे स्टेशनों पर भी पहले की तुलना में थोड़े समय पहले पहुंचेगी। आनंदविहार जानेवाले यात्री इस ट्रेन से पौन घंटे पहले पहुंच जाएंगे। अब वापसी की बात करें तो आनंदविहार से अब इस ट्रेन का खुलने का समय भी बदल गया है। वहां से एक घंटे पांच मिनट देर से खुलेगी। लेट खुलने के बाद भी गोमो और बोकारो पहले के समय से ही पहुंचेगी। यानी वापसी में इन दोनों स्टेशनों पर टाइम टेबल नहीं बदलेगा। पर हटिया पांच मिनट पहले जाएगी।

----- टाइम टेबल हटिया-आनंदविहार स्वर्ण जयंती पहले अब

हटिया - दोपहर 2:30- दोपहर 2:25

बोकारो - शाम 5:30 - शाम 5:25

गोमो - शाम 6:30 - शाम 6: 25

आनंदविहार - दोपहर 1:55- दोपहर 1:10

----

आनंदविहार-हटिया स्वर्ण जयंती पहले अब

आनंदविहार - शाम 7:40 - रात 8:45

गोमो - दोपहर 12:40 - दोपहर 12:40

बोकारो - दोपहर 1:50 - दोपहर 1:50

हटिया - शाम 4:50 - शाम 4:45

----

सीटों की स्थिति - सेकेंड सीटिग में 16 से 25 जून तक वेटिग, 27 को सिर्फ 17 सीटें

- स्लीपर में 16 से 27 जून तक वेटिग

- थर्ड एसी में 16 व 20 जून को वेटिग, 20 से 27 जून तक कुछ सीटें खाली

- सेकेंड एसी में 16 से 27 जून तक कुछ सीटें खाली

chat bot
आपका साथी