जिला ओलिपिक संघ के अध्यक्ष पद के लिए हाशमी व ठाकुर आमने-सामने

जिला ओलिंपिक संघ का चुनाव 26 सितंबर को दिन के 11 बजे से द रीत होटल हीरक रोड में होगा। स्क्रूटनी के बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची गुरुवार को जारी कर दी गई। अध्यक्ष पद के लिए एसएम हाशमी और बीसी ठाकुर आमने-सामने होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 05:32 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 05:32 AM (IST)
जिला ओलिपिक संघ के अध्यक्ष पद के लिए हाशमी व ठाकुर आमने-सामने
जिला ओलिपिक संघ के अध्यक्ष पद के लिए हाशमी व ठाकुर आमने-सामने

जागरण संवाददाता, धनबाद : जिला ओलिंपिक संघ का चुनाव 26 सितंबर को दिन के 11 बजे से द रीत होटल हीरक रोड में होगा। स्क्रूटनी के बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची गुरुवार को जारी कर दी गई। अध्यक्ष पद के लिए एसएम हाशमी और बीसी ठाकुर आमने-सामने होंगे। इसी तरह सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के तीन पद के लिए चार उम्मीदवार योग्य पाए गए हैं। इनमें जुबेर आलम, प्रमोद कुमार कपूर, रेजा इश्तियाक एवं राजिदर सिंह विरदी शामिल हैं। वाइस प्रेसिडेंट के छह पदों पर चुनाव होगा। इसके लिए आठ उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे। इसमें मदन कुमार राय, अनुपम माहता, संतोष कुमार सिंह, किरन रानी नायक, कलोल कुमार सामंता, सम्राट चौधरी, सुनील कुमार पटनायक एवं बिनोद कुमार सिन्हा शामिल हैं। महासचिव के एक पद के लिए रंजीत केसरी और असीत सहाय आमने-सामने होंगे।

-------------------------------

किस पद पर किनके बीच होगी जंग

- कोषाध्यक्ष : एक पद, पवन वर्णवाल एवं दिनेश यादव

- अतिरिक्त सचिव : दो पद, सूरज प्रकाश लाल, मनोज कुमार शर्मा एवं अभिषेक कुमार पांडेय

- संयुक्त सचिव : चार पद, प्रतोष कुमार राव, पप्पू कुमार, वसीम हाशमी, पंकज कुमार एवं मनोज कुमार ठाकुर

- कार्यकारिणी सदस्य : तीन पद, देवेंद्र कुमार महतो, राजीव कुमार श्रीवास्तव, कुसुम महतो, राजेश कुमार यादव एवं शिव कुमार महतो।

--------------------------------

जिला ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त 27 संघ

धनबाद जिला एथलेटिक एसोसिएशन, बास्केटबाल एसोसिएशन, नेटबाल, फुटबाल, बैडमिटन, राइफल एसोसिएशन, खो-खो, कायकिग एंड कैनोइंग एसोसिएशन, आर्चरी, कराटे, जिमनास्टिक, याचिग, रब्बी, लान बाउल्स, हैंडबाल, साइकिलिग, टेनिस, स्क्वाश, रोइंग, आइस स्केटिग, जूडो, कबड्डी, वालीबाल, रेसलिग, आइस हाकी, वुशु और बाक्सिग एसोसिएशन।

chat bot
आपका साथी