निरसा में योग व हवन कर मनाया गया गुरु पूर्णिमा महोत्सव,अपर्णा ने पांच पंडितों को अंग वस्त्र भेंट कर लिया आशीर्वाद

निरसा पंजाबी मिलन प्रांगण में भारत स्वाभिमान और पतंजलि योग समिति ने योग व हवन के साथ गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया । इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के जिला संयोजक मनजीत सिंह जिला मीडिया प्रभारी मनोज सिंह मुख्य योग शिक्षक रविंद्र प्रधान ने गुरु की महिमा पर प्रकाश डाला।

By Atul SinghEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 05:58 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 06:11 PM (IST)
निरसा में योग व हवन कर मनाया गया गुरु पूर्णिमा महोत्सव,अपर्णा ने पांच पंडितों को अंग वस्त्र भेंट कर लिया आशीर्वाद
मनोज सिंह ,मुख्य योग शिक्षक रविंद्र प्रधान ने गुरु की महिमा पर प्रकाश डाला।

निरसा : निरसा पंजाबी मिलन प्रांगण में भारत स्वाभिमान और पतंजलि योग समिति ने योग व हवन के साथ गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया । इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के जिला संयोजक मनजीत सिंह, जिला मीडिया प्रभारी मनोज सिंह ,मुख्य योग शिक्षक रविंद्र प्रधान ने गुरु की महिमा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज संगठन जिस मुकाम पर है उसमें गुरु निष्ठ भाइयों का संपूर्ण सहयोग है। हम गुरु के बिना अधूरे हैं। गुरु ही हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं। अपने गुरुवर के चरणों में बार-बार वंदन करते हैं। गुरु के एक आदेश पर पूरा संगठन खड़ा है। जहां जैसी जरूरत पड़ेगी पतंजलि परिवार एक साथ सहयोग के लिए तत्पर रहता है।

इधर भाजपा के पांड्रा मोड़ कार्यालय में गुरु पूर्णिमा पर विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने पांच पंडितों को अंग वस्त्र व दान दक्षिणा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। तपन कुमार लायक,उत्तम कुमार लायक,निमाई मुखर्जी, शिव नारायण चक्रवर्ती, समर चक्रवर्ती को अपर्णा सेनगुप्ता ने अंग वस्त्र एवं नारियल भेंट किया।अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि भारत में सदियों पुरानी परंपरा कायम है कि गुरु भगवान से भी बड़े होते हैं। गुरु ही हमें संसार का ज्ञान कराते हैं और मुक्ति का मार्ग प्रदान करते हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कन्हैया प्रसाद, सुरेश सिंह, जसपाल सिंह, राजकुमार साव, विपिन सिंह ,निखिल गोयल, देवाशीष भट्टाचार्य ,रंजीत साव, हराधन पाल ,कन्हैया अग्रवाल, सुबोध बरई ,उपेंद्र सिंह, गगन राय, धर्मदेव शर्मा ,राजकुमार सिंह, राहुल ओझा, संध्या देवी, मुन्नी गुप्ता, हेमा मिश्रा, कमलावती देवी, ललिता देवी, तेत्रा देवी, रूबी देवी, मुन्नी देवी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी