डुमरी में इस वर्ष नहीं मनाया जाएगा वैशाखी गुरु पर्व, अखंड पाठ शुरु

संस डुमरी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस आम जन जीवन को परेशान करने के बाद अब सार्वजनिक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 05:20 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 05:20 PM (IST)
डुमरी में इस वर्ष नहीं मनाया जाएगा वैशाखी गुरु पर्व, अखंड पाठ शुरु
डुमरी में इस वर्ष नहीं मनाया जाएगा वैशाखी गुरु पर्व, अखंड पाठ शुरु

संस, डुमरी : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस आम जन जीवन को परेशान करने के बाद अब सार्वजनिक पूजा व पर्व में भी बाधा डालने लगा है। कई पर्व त्योहार के समारोह, कार्यक्रम को आयोजकों ने सरकार के निर्देश पर स्थगित कर दिया है। हर वर्ष सिखों की ओर से धूमधाम से मनाया जाने वाला वैशाखी गुरु पर्व भी इस वर्ष डुमरी में 14 अप्रैल को नहीं मनाया जाएगा। यह निर्णय गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से लिया गया है। कमेटी के पदाधिकारी अर्जन सिंह ने बताया कि डुमरी दो नंबर गुरुद्वारा में 12 अप्रैल को वैशाखी गुरु पर्व के अवसर पर तीन दिवसीय अखंड पाठ का शुभारंभ किया गया। बाबा के दरबार को फूलों से सजाया गया है। कोरोना काल को देखते हुए 14 अप्रैल को होने वाले वैशाखी गुरु पर्व को गुरुद्वारा में नहीं मनाने का निर्णय लिया गया है। सिख समाज के लोग घरों में ही बाबा का सिमरन, अरदास, सुखमनी का पाठ करेंगे, ताकि घरों मे सुख-शांति बनी रहे। कहा कि अखंड पाठ का समापन 14 अप्रैल को सादगी से होगा। इसके बाद प्रसाद का वितरण किया जाएगा।

गुरुद्वारा में पाठ के समय कमेटी के कुछ लोग और शब्द कीर्तन करने वाली स्त्री सत्संग की कुछ महिलाएं रहेंगी। पदाधिकारी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। कोरोना काल में सभी लोग सुरक्षित रहें। परिवार के साथ वैशाखी मनाएं। यही कमेटी का निर्णय है। सभी लोग सरकार की गाइड लाइन का पालन करते हुए मास्क जरूर पहनें। शारीरिक दूरी बना कर रहें।

chat bot
आपका साथी