Dhanbad: गुरु नानक जयंती के अवसर पर डुमरी में कई दिनों से निकलने वाली प्रभातफेरी का हुआ समापन

गुरु नानक जयंती के अवसर पर डुमरी चार नंबर गुरुद्वारा से पांच दिनों से गाजे-बाजे और भजन कीर्तन के साथ निकाली जा रही प्रभातफेरी का समापन गुरुवार को हुआ। वाहे गुरु की फतेह जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल की जयकार से डुमरी क्षेत्र गूंज उठा।

By Atul SinghEdited By: Publish:Thu, 18 Nov 2021 05:18 PM (IST) Updated:Thu, 18 Nov 2021 05:18 PM (IST)
Dhanbad: गुरु नानक जयंती के अवसर पर डुमरी में कई दिनों से निकलने वाली प्रभातफेरी का हुआ समापन
वाहे गुरु की फतेह, जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल की जयकार से डुमरी क्षेत्र गूंज उठा।

जासं, झरिया- डुमरी : गुरु नानक जयंती के अवसर पर डुमरी चार नंबर गुरुद्वारा से पांच दिनों से गाजे-बाजे और भजन कीर्तन के साथ निकाली जा रही प्रभातफेरी का समापन गुरुवार को हुआ। वाहे गुरु की फतेह, जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल की जयकार से डुमरी क्षेत्र गूंज उठा। अब सिख समाज के लोग शुक्रवार को भव्य रूप से गुरु नानक देव का 552 वां जन्मोत्सव मनाने में जुटे हैं। गुरुवार की सुबह डुमरी चार नंबर से प्रभातफेरी निकली गई। पंच प्यारे के साथ जसप्रीत सिंह, अमरीक सिंह, गगनदीप सिंह, कुलबिंद्र सिंह, अमन सिंह, सरनजीत सिंह, राज सिंह, गुलशन सिंह, हरमिंदर सिंह, गगनदीप सिंह पालकी के आगे चल रहे थे। 

पालकी व गुरु ग्रंथ को फूलों से सजाया गया था। सिख समाज के लोग व महिलाएं शब्द कीर्तन और भजन गाते हुए चल रहे थे।

प्रभातफेरी में शामिल लोगों ने डुमरी क्षेत्र का भ्रमण किया। डुमरी दो नंबर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने प्रभातफेरी का स्वागत कर लोगों को नाश्ता कराया। डुमरी दो नंबर मोड़ में विजय कुमार साव के नेतृत्व में लोगों ने

प्रभातफेरी का स्वागत किया। डुमरी मोड़, भुवनेश्वर मोड़, का-आपरेटिव कालोनी, डुमरी तीन नंबर होते हुए प्रभातफेरी डुमरी चार नंबर गुरुद्वारा में पहुंची। प्रभातफेरी में स्त्री सत्संग की महिलाएं गुरु ग्रन्थ पालकी के साथ शब्द कीर्तन लाल रंग लागा लगा तेरे नाम का, उँचा दर बाबे नानक द में शोभा सुनकर आया .... हर बंदे दी आवाज विच वो आप बोल दा, चिम चिम वरसे अमृत गुरु नानक ने लिया अवतार ..... बहन नानकी दा वीर तनमन दा फकीर नि जोगिया दा जोगी, लख खुशियां पा छाईया जे सत गुरु नगर करे .... नानक आया नानक आया कल तारन नानक आया .... शब्द कीर्तन कर संगत को निहाल किया। डिगवाडीह, डुमरी, कालीमेला,

पाथरडीह, झरिया, भौंरा, जीतपुर, फुसबंगला, नुनुडीह से सगत अपने परिवार के साथ प्रभातफेरी में भाग लेकर बाबा का आशीर्वाद लिया। मौके पर प्रधान शीतल सिंह, जसपाल सिंह, गुरुदेव सिंह, हरभजन सिंह, अमरीक सिंह, जगीर सिंह, गुरमीत सिंह, मनोहर सिंह, अवतार सिंह, जसवंत सिंह, छिरो कौर, सुरेंद्र सिंह, परमजीत कौर, पूजा कौर, अमन कौर, गुरदीप कौर, गरीब सिंह, गुलू सिंह, गोल्डन सिंह, गोपी सिंह, सुखबिंदर सिंह, सोनू, अर्जन सिंह आदि थे।

chat bot
आपका साथी