कुमारधुबी केएफएस खेल मैदान के अतिक्रमण का विरोध

कुमारधुबी कालीमंडा स्थित केएफएस खेल मैदान के दक्षिणी छोर पर खाली पड़ी जमीन को घेर कर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 02:26 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:16 AM (IST)
कुमारधुबी केएफएस खेल मैदान के अतिक्रमण का विरोध
कुमारधुबी केएफएस खेल मैदान के अतिक्रमण का विरोध

कुमारधुबी : कालीमंडा स्थित केएफएस खेल मैदान के दक्षिणी छोर पर खाली पड़ी जमीन को घेर कर स्थाई निर्माण किए जाने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया। सूचना पर कुमारधुबी ओपी के सअनि संजय शर्मा पहुंचकर कार्य बंद करा दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि मैदान की चारदीवारी से सटाकर निर्माण किए जाने से मैदान से निकलने वाला पानी रूक जाएगा। इस कारण चारदीवारी गिरने का खतरा बना रहेगा। सूत्रों के अनुसार यह जमीन कंपनी के अधीन है। लेकिन कुछ युवक कंपनी के आवासीय परिसर में खाली पड़ी जमीन की खरीद-फरोख्त करने में लगे हैं। धीरे-धीरे मैदान के आसपास की जमीन का अतिक्रमण किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी