सरकार गांव उजाड़ कर शहर बसाना चाह रही है, गांव बचाओ संघर्ष समिति ने इसका विरोध किया

गांव बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले बेलगड़िया एवं बलियापुर प्रखंड के ग्रामीणों ने गुरुवार को रणधीर वर्मा चौक में एक दिवसीय धरना एवं ढोल नगाड़े के साथ जुलूस निकाला यह जिला परिषद ग्राउंड से रणधीर वर्मा चौक तक निकला।

By Atul SinghEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 03:47 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 03:47 PM (IST)
सरकार गांव उजाड़ कर शहर बसाना चाह रही है,  गांव बचाओ संघर्ष समिति ने इसका विरोध किया
गांव बचाओ संघर्ष समिति ने गांव से शहर बनने का किया विरोध। (जागरण)

जागरण संवाददाता, धनबाद : गांव बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले बेलगाड़िया एवं बलियापुर प्रखंड के ग्रामीणों ने गुरुवार को रणधीर वर्मा चौक में एक दिवसीय धरना एवं ढोल नगाड़े के साथ जुलूस निकाला। यह जिला परिषद ग्राउंड से रणधीर वर्मा चौक तक निकला। इसके बाद यहां धरना में तब्दील हो गया। कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व विधायक आनंद महतो ने किया। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा गांव को नगर निगम या नगर पंचायत में सम्मिलित करने का हम जोरदार विरोध करते हैं। आज सरकार गांव उजाड़ कर शहर बसाना चाहती है, जबकि गांव का माहौल, गांव की संस्कृति एवं परंपरा पर चोट कर रही है। यूं ही गांव में कोई रोजगार का साधन नहीं है, खेती करके लोग उपार्जन कर किसी प्रकार अपनी घर चला रहे हैं। नगर निगम या नगर पंचायत बनने से गांव की रीति रिवाज संस्कृति पर चोट पहुंचेगी। ऊपर से आर्थिक चोट के रूप में होल्डिंग टैक्स, बिजली बिल बढ़ाकर आर्थिक बोझ लाद दिया जाएगा। हम प्रशासन से मांग करते हैं की बेलगाड़िया मौजा को पंचायत में रहने दें, उसे नगर निगम या नगर पंचायत में सम्मिलित न किया जाए। यदि हमारी मांगों को नजर अंदाज किया गया तो इस बार आर-पार की लड़ाई होगी। इस प्रकार झरिया के कई पंचायतों को नगर निगम में शामिल किया गया है, सिर्फ उस गांव में होल्डिंग टैक्स लिया जाता है। विकास का काम कुछ नहीं हुआ है। यही हाल बेलगाड़िया का होगा, जिसे हम किसी रूप में सरकार एवं प्रशासन की मंशा को सफल नहीं होने देंगे। यह लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक हम लोग लड़ेंगे। सभा का संचालन गणेश महतो ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जगदीश रवानी, जूदेसर सिंह,आनंदमई पाल, सीमा देवी,संतोष रवानी, राणा चट्टराज, राजू महतो, अखिलेश महतो,अतुल सिंह, निमाई सिंह, सुनील महतो, रंजीत महतो,पिंटू सिंह, नंदलाल महतो,सुबोल मल्लिक, निताई रवानी, श्रीकांत सिंह, सरन सिंह, मिथिलेश सिंह, सुभाष सिंह आदि लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी