भीमकनाली-सिनीडीह व हरिहरपुर में सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन

बाघमारा प्रखंड के भीमकनाली और सिनीडीह व तोपचांची प्रखंड के हरिहरपुर पंचायत सचिवालय में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को शिविर लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 09:06 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 09:06 PM (IST)
भीमकनाली-सिनीडीह व हरिहरपुर में सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन
भीमकनाली-सिनीडीह व हरिहरपुर में सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन

भीमकनाली, नावागढ़, गोमो बाजार : बाघमारा प्रखंड के भीमकनाली और सिनीडीह व तोपचांची प्रखंड के हरिहरपुर पंचायत सचिवालय में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को शिविर लगाया गया। भीमकनाली में शिविर का शुभारंभ सीओ कमल किशोर सिंह, पंचायत प्रधान बिदू चौधरी ने किया। जहां लाभुकों ने समस्याओं को लेकर आवेदन किया। कई समस्याओं को तुरंत निष्पादन किया गया। सबसे अधिक पीएम आवास, पेंशन का आवेदन जमा हुआ। पीएम आवास का करीब 90 आवेदन प्राप्त हुआ है। अधिकारियों ने मौके पर 20 जाब कार्ड, 10 पेंशन स्वीकृति पत्र एवं 20 जरूरतमंदों को कंबल दिया। शिविर में कोरोना वैक्सीन भी लगवाया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा शिविर में आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के मुंहजुट्ठी व महिलाओं का गोद भराई भी किया गया। बीपीओ लक्ष्मी सिंह, रोजगार सेवक प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे।

नावागढ़ : सिनीडीह पंचायत में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति, प्रखंड प्रधान मीनाक्षी रानी गुड़िया, जिप सदस्य अंजना देवी, पंचायत प्रधान सुमन देवी ने किया। 52 वृद्धा पेंशन की स्वीकृति पत्र, 20 जाब कार्ड एवं 22 गैस चूल्हा लाभुकों के बीच वितरण किया गया। अंचल निरीक्षक विजय कुमार महतो, बीपीओ लक्ष्मी सिंह, बिट्टू चौहान, तारकेश्वर यादव, शंभू कुमार, दीपक कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

गोमो बाजार: हरिहरपुर पंचायत सचिवालय में आयोजित शिविर का शुभारंभ उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास, डीआरडीए निर्देशक मुमताज अली, सीओ विकास कुमार त्रिवेदी, जिप सदस्य हिरामन नायक ने किया। शिविर के वाहन सुबह से ही महिला व पुरुषों की लंबी कतार लगी हुई थी। प्रधानमंत्री आवास, नया राशन कार्ड तथा कार्ड में नाम जुड़वाने वृद्धा, विधवा पेंशन सहित करीब दो हजार से अधिक आवेदन जमा लिया गया। दर्जनों मामलों का आन द स्पाट निष्पादन किया गया। शिविर में भीड़ देख अधिकारी व कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। सीओ विकास त्रिवेदी के निर्देश पर टोकन के माध्यम से सभी का शिकायत पत्र जमा लिया गया। महिलाएं आवेदन जमा करने के लिए आपस में भिड़ गई। जन प्रतिनिधियों के हस्तक्षेप पर सभी को शांत कराया गया। हरिहरपुर पुलिस के साथ अतिरिक्त बल वहां तैनात किया गया था। उप विकास आयुक्त ने तीन महिलाओं को गोद भराई। पंचायत सचिवालय परिसर में कृत्रिम गर्भाधान केंद्र का उद्घाटन उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास ने किया। कमरे में रखे टेबल, कुर्सी पर गंदगी देख कर्मचारियों को फटकार लगाई। विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, डा. आदित्य आनंद महतो, प्रधान दिनेश प्रसाद, शंकर सिंह, शंकर पांडेय, सरिता देवी, जुनैद अंसारी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी