Coal India: अभी प्रभार में ही चलती रहेगी बीसीसीएल; डा. रंजीत रथ नहीं बन पाएंगे सीएमडी, नियुक्ति रद

Coal India मिनरल एक्सप्लोरेशन कारपोरेशन लिमिटेड के सीएमडी डा. रंजीत रथ अब बीसीसीएल के सीएमडी नहीं होंगे। भारत सरकार की मंत्रिमंडलीय नियुक्ति समिति के अवर सचिव अमित श्रीवास्तव ने उनका चयन रद करने का आदेश जारी कर दिया है।

By MritunjayEdited By: Publish:Sun, 10 Oct 2021 01:57 PM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 01:57 PM (IST)
Coal India: अभी प्रभार में ही चलती रहेगी बीसीसीएल; डा. रंजीत रथ नहीं बन पाएंगे सीएमडी, नियुक्ति रद
बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन ( फाइल फोटो)।

जागरण संवाददाता, धनबाद। मिनरल एक्सप्लोरेशन कारपोरेशन लिमिटेड के सीएमडी डा. रंजीत रथ अब बीसीसीएल के सीएमडी नहीं होंगे। भारत सरकार की मंत्रिमंडलीय नियुक्ति समिति के अवर सचिव अमित श्रीवास्तव ने पांच अक्टूबर को उनका चयन रद करने का आदेश जारी कर दिया है। शनिवार को इससे संबंधित पत्र कोयला मंत्रालय और कोल इंडिया प्रबंधन को मिल गया है। पत्र में नियुक्ति रद करने का कोई कारण नहीं बताया गया है। वहीं अवर सचिव ने 28 जून को लोक उद्यम चयन बोर्ड के समक्ष साक्षात्कार के लिए 10 अभ्यर्थी का पैनल भी जारी करने को कहा है। डा. रथ फिलहाल मिनरल एक्सप्लोरेशन कारपोरेशन लिमिटेड (एमईसीएल) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हैं। सीसीएल के सीएमडी सीएम प्रसाद के पास बीसीसीएल का भी प्रभार है। केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति द्वारा डा. रथ का नाम रद होने के बाद अब दूसरे नंबर का नाम का चयन किया जाएगा।

साक्षात्कार में सीएमडी के लिए थे दस दावेदार

बीसीसीएल सीएमडी पद के साक्षात्कार के लिए दस अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें सीएमपीडीआइएल के तकनीकी निदेशक रवींद्रनाथ झा, एमसीएल के तकनीकी निदेशक ओमप्रकाश ङ्क्षसह, बीसीसीएल के वित्त निदेशक समीरन दत्ता, सीएमपीडीआइएल के तकनीकी निदेशक सतेंद्र कुमार गोमास्ता, एनसीएल के तकनीकी निदेशक डा. अङ्क्षनद्य सिन्हा, एमसीएल के महाप्रबंधक अनिल कुमार ङ्क्षसह, एमईसीएल के सीएमडी डा. रंजीत रथ, फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स ट्रावणकोर लिमिटेड के कंपनी सचिव सह कार्यपालक निदेशक केवी बालकृष्णन नायर, साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मुख्य कार्मिक अधिकारी राजेंद्र कुमार अग्रवाल, सासन पावर लिमिटेड के निदेशक कोल माइंस उमेश कुमार महतो शामिल थे।

chat bot
आपका साथी