IIT ISM में 2021 के अच्छे प्लेसमेंट का नतीजा इस बार नामांकन ले रहे छात्रों के ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक पर दिखेगा

2021 में आईटीआई से में बढ़िया प्लेसमेंट हुआ है इसका परिणाम इस बार एडमिशन ले रहे छात्रों के ओपनिंग क्लोजिंग रैंक पर पड़ने के आसार दिख रहे हैं। जहां क्लोजिंग रहेंगे 21000 तक पिछले साल गई थी इस बार उसके सुधारने के पूरे आसार दिख रहे हैं।

By Atul SinghEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 11:38 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 11:38 AM (IST)
IIT ISM में  2021 के अच्छे प्लेसमेंट का नतीजा इस बार नामांकन ले रहे छात्रों के ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक पर दिखेगा
IIT ISM के ओपनिंग क्लोजिंग व क्रैंलोजिंग रैंक बेहतर होने के आसार दिख रहे हैं। (जागरण)

जागरण संवाददाता, धनबाद : जेईई एडवांस रिजल्ट जारी होने के बाद दाखिले का दौर शुरू हो गया है। सेकंड राउंड की काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट जारी है। फिलहाल रैंकिंग को लेकर अभी कयास लगाए जा रहे हैं। आईआईटी धनबाद में बीटेक 2021 दाखिले में ओपनिंग तथा क्लोजिंग रैंक पर सभी की नजर टिकी हुई है। वर्ष 2020 में संस्थान की ओपनिंग रैंक 1296 थी, वही क्लोजिंग रैंक (नामांकन लेने वाले का अंतिम रैंकर) 21,100 था। इस कारण पूरी संभावना है की जेईई एडवांस में 21000 रैंक या उसके बाद के रैंकर छात्रों को आईआईटी धनबाद में दाखिले का मौका मिल सकता है। आईआईटी में कुल 11 25 सीटें हैं। इनमें लड़कियों के लिए सुपरन्यूमैरेरी कोटा के तहत 118 सीटें हैं।

ओपन कैटेगरी में 432 सीटें निर्धारित है। संस्थान को उम्मीद है कि वर्ष 2021 में आईआईटी धनबाद की ओपनिंग रैंक में सुधार के साथ ही क्लोजिंग रैंक पहले की तुलना में बेहतर होगी। वर्ष 2020 में ओपनिंग रैंक वाले छात्रों ने कंप्यूटर साइंस में नामांकन लिया था। वहीं वर्ष 2019 में यह ओपनिंग रैंक 1619 था। वर्ष 2021 बैच में पास किए छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट अब तक 3 वर्षों में सबसे अच्छा रहा है। जानकार बताते हैं कि इस बार ओपनिंग रैंक एक हजार के आसपास रहने की संभावना है।

 आईआईटी धनबाद को एक का स्थान का फायदा 

एक छात्र को सर्वाधिक 90 लाख रुपए का पे पैकेज मिला है। एक छात्र को एक 80 लाख भी मिला है। करीब 10 से भी अधिक छात्रों को 50 लाख से अधिक का पैकेज मिला है। इस कारण संस्थान को उम्मीद है कि ओपनिंग रैंक में सुधार होकर 1000 के अंदर आ सकता है। एनआईआरएफ नेशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क में आईआईटी धनबाद की इंजीनियरिंग रैंकिंग भी देशभर में 11वें स्थान पर है। यदि ओपनिंग रैंक 1000 के अंदर आती है तो संस्थान देश के शीर्ष 10 आईआईटी में शामिल हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी