IRCTC: कतरासगढ़ में रांची इंटरसिटी और अलेप्पी का ठहराव जल्द, वेल्लूर और चेन्नई से लौटने वाले मरीजों को राहत, धनबाद-चंद्रपुरा पैसेंजर भी चलेगी

कतरासगढ़ स्टेशन पर अभी 16 जोड़ी ट्रेनें रुक रही हैं। डाउन अलेप्पी और धनबाद रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव भी जल्द शुरू होगा। धनबाद-चंद्रपुरा पैसेंजर को चलाने की अनुमति मांगी गई है। प्रस्ताव पूर्व मध्य रेल मुख्यालय को भेजा जा चुका है।

By Atul SinghEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 01:38 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 01:38 PM (IST)
IRCTC: कतरासगढ़ में रांची इंटरसिटी और अलेप्पी का ठहराव जल्द, वेल्लूर और चेन्नई से लौटने वाले मरीजों को राहत, धनबाद-चंद्रपुरा पैसेंजर भी चलेगी
कतरासगढ़ स्टेशन पर अभी 16 जोड़ी ट्रेनें रुक रही हैं। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

जागरण संवाददाता, धनबाद: कतरासगढ़ स्टेशन पर अभी 16 जोड़ी ट्रेनें रुक रही हैं। डाउन अलेप्पी और धनबाद रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव भी जल्द शुरू होगा। धनबाद-चंद्रपुरा पैसेंजर को चलाने की अनुमति मांगी गई है। प्रस्ताव पूर्व मध्य रेल मुख्यालय को भेजा जा चुका है। रेलवे बोर्ड की हरी झंडी मिलते ही चलने लगेगी। यह जानकारी डीआरएम आशीष बंसल ने दी है। धनबाद-चंद्रपुरा पैसेंजर समेत कतरासगढ़ में ट्रेनों को ठहराव को लेकर टुंडी विधायक मथुरा महतो पिछले महीने दो अगस्त को डीआरएम से मिले थे। उस दौरान विधायक ने मांगपत्र समर्पित किया था। उसी के जवाब में डीआरएम ने ट्रेनों के ठहराव और नई ट्रेन चलने से जुड़ी जानकारी साझा की है।

18 अप्रैल से बंद कर दिया डाउन अलेप्पी एक्सप्रेस ठहराव

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 18 अप्रैल से कतरासगढ़ स्टेशन पर अलेप्पी एक्सप्रेस ठहराव बंद कर दिया था। रेलवे को शिकायत मिल रही थी कि धनबाद स्टेशन पर कोरोना जांच के कारण बड़ी संख्या में यात्री कतरासगढ़ स्टेशन पर उतर जा रहे हैं। इससे जिले में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है। इसी आधार पर तत्काल रेलवे बोर्ड से अनुमति लेकर ठहराव बंद कर दिया था। तकरीबन छह महीने से अलेप्पी का ठहराव बंद है। इससे वेल्लूर में इलाज कर लौटने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। कतरासगढ़ के बजाय उन्हें धनबाद आकर वापस कतरासगढ़ जाना पड़ रहा है। चेन्नई में आंख से जुड़ी बीमारियों का इलाज कर लौटने वाले मरीज भी ठहराव न होने से परेशान हैं।

कतरासगढ़ स्टेशन पर दूसरी यात्री यात्री सुविधाएं भी बढ़ेंगी

टुंडी विधायक ने ट्रेनों के ठहराव के साथ-साथ कतरासगढ़ स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी का भी सुझाव दिया था। इस बारे में डीआरएम ने बताया है कि स्टेशन परिसर में सुविधाओं के विस्तार का काम जारी है। रेलवे के जवाब से विधायक संतुष्ट हैं। हालांकि उन्होंने पहले की तरह सभी 26 जोड़ी ट्रेनें चलाने की सिफारिश की है। ट्रेनों के ठहराव और यात्री सुविधाओं के प्रति विधायक की सजगता को लेकर रेल आंदोलनकारी भी गदगद हैं। राजेंद्र प्रसाद राजा, परवेज इकबाल, बसंत महतो, सुमित महतो ने उम्मीद जताई है कि कतरासगढ़ में जल्द पहले की तरह ट्रेनों का ठहराव शुरू होगा।

chat bot
आपका साथी