Indian Railways IRCTC: हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू, सप्ताह में छह दिन चलेगी

हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होना झारखंड-पश्चिम बंगाल के यात्रियों के लिए राहत के समान है। इसका ठहराव झारखंड में रांची बोकारो और धनबाद रेलवे स्टेशन पर है। हावड़ा से सुबह चलकर दोपहर में रांची पहुंचती है। और दोपहर में ही रांची से हावड़ा के लिए खुल जाती है।

By MritunjayEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 08:18 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 08:18 AM (IST)
Indian Railways IRCTC: हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू, सप्ताह में छह दिन चलेगी
हावड़ा से रांची के बीच शताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू ( सांकेतिक फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। कोरोना की दूसरी लहर की वजह से पिछले महीने बंद हुई हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस गुरुवार से फिर से पटरी पर लौट गई। यह ट्रेन गुरुवार सुबह हावड़ा से रांची के लिए रवाना हुई। आज (गुरुवार) दोपहर में ही वाया धनबाद रांची से हावड़ा के लिए वापस लाैट जाएगा। इस ट्रेन के चलने से रांची और हावड़ा सीधे ताैर पर फिर से कनेक्ट हो गया है। यह ट्रेन हावड़ा और रांची के बीच पहले की तरह सप्ताह में छह दिन चलेगी। इस ट्रेन का परिचालन शुरू होना झारखंड-पश्चिम बंगाल के यात्रियों के लिए राहत के समान है। इसका ठहराव झारखंड में रांची, बोकारो और धनबाद रेलवे स्टेशन पर है। 

कोलफील्ड और ब्लैक के लिए अभी करना होगा इंतजार

धनबाद से हावड़ा जानेवाली कोलफील्ड और ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस के लिए अभी इंतजार करना होगा। साथ ही धनबाद से रांची और गया जानेवाली इंटरसिटी भी अभी नहीं चलेगी। देवघर से रांची के बीच चलने वाली ट्रेन भी फिलहाल वेटिंग लिस्ट में है। धनबाद से हावड़ा जानेवाली ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस के 11 जून और कोलफील्ड एक्सप्रेस के 16 जून से चलने की संभावनाओं के बीच दोनों ट्रेनों में 16 जून से टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई थी। 11 जून को ही इन ट्रेनों के साथ-साथ धनबाद-रांची, धनबाद-गया और रांची-देवघर इंटरसिटी एक्सप्रेस में भी टिकट बुक होने लगे थे। रेलवे के काउंटर के साथ ई-टिकट भी बुक हो रहे थे। यहां तक कि 17 जून से चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में भी 16 जून से ही टिकट बुक होने लगे थे। हालांकि रेलवे ने आधिकारिक तौर पर इन ट्रेनों को चलाने की घोषणा नहीं थी। अब बुधवार से काउंटर और ई- टिकट दोनों की बुकिंग बंद कर दी गई। सिर्फ 17 जून से चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस के टिकट मिल रहे हैं।

30 से चलने वाली रांची-कामाख्या स्पेशल में बुकिंग शुरू

रांची से कामाख्या के बीच 30 जून से चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन में टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई। सेकेंड सीटिंग से सेकेंड एसी तक की सभी श्रेणियों में सीटें उपलब्ध हैं। इस ट्रेन से असम के साथ-साथ बिहार के सीमांचल वाले किशनगंज और पश्चिम बंगाल के मालदा, न्यू जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी समेत आसपास के शहरों तक पहुंचने को सीधी ट्रेन मिल जाएगी।

chat bot
आपका साथी