सब्जी विक्रेताओं के समर्थन में गोमो के शहीद सदानंद मार्केट रहा बंद

गोमो बाजार रेल प्रशासन द्वारा गोमो रेलवे मैदान से सब्जी कारोबारियों को हटाए जाने के बाद रविवार को सब्जी विक्रेता के समर्थन में शहीद सदानंद रेलवे मार्केट के दुकानदारों ने अपनी-अपनी प्रतिष्ठानों को बंद रखा। दुकानदारों ने रेल प्रशासन के खिलाफ काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया। दुकानदारों ने कहा कि सब्जी विक्रेता फुटपाथ पर दुकान लगाकर अपनी जीवकोपार्जन के लिए मेहनत कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 05:00 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:12 AM (IST)
सब्जी विक्रेताओं के समर्थन में गोमो के शहीद सदानंद मार्केट रहा बंद
सब्जी विक्रेताओं के समर्थन में गोमो के शहीद सदानंद मार्केट रहा बंद

गोमो बाजार : रेल प्रशासन द्वारा गोमो रेलवे मैदान से सब्जी कारोबारियों को हटाए जाने के बाद रविवार को सब्जी विक्रेता के समर्थन में शहीद सदानंद रेलवे मार्केट के दुकानदारों ने अपनी-अपनी प्रतिष्ठानों को बंद रखा। दुकानदारों ने रेल प्रशासन के खिलाफ काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया। दुकानदारों ने कहा कि सब्जी विक्रेता फुटपाथ पर दुकान लगाकर अपनी जीवकोपार्जन के लिए मेहनत कर रहे हैं। मैदान से हटा दिया गया है, आखिर ये छोटे-छोटे सब्जी विक्रेता कहां जाएंगे? इन्हें हटाने के बाद ये लोग भुखमरी के कगार पर आ जाएंगे। संघ के अध्यक्ष ललन शर्मा ने कहा कि छोटे-छोटे दुकानदार को आखिर कहां जाएंगे। कोरोना महामारी के दौरान अधिकांश सब्जी विक्रेताओं की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है। रेल प्रशासन इन छोटे-छोटे सब्जी व फल विक्रेताओं को एक स्थाई जगह मुहैया कराये। बता दें कि शुक्रवार की रात आरपीएफ ने रेलवे मैदान से सैकड़ों खुदरा सब्जी कारोबारियों को हटा दिया था। विरोध जताने वालों में नुमान खान, सोमनाथ प्रसाद, शैलेंद्र पांडेय, अरुण दत्ता, तनवीर कुरैशी, भोला कुरैशी, शेरु कुरैशी, राजू मंडल, रामनाथ प्रसाद आदि शामिल थे। आज रहेगी सब्जी व फल की दुकानें पूरी तरह बंद : सब्जी विक्रेताओं की दुकानें हटाने के मामले में रविवार की शाम शहीद सदानंद झा रेलवे मार्केट के दुकानदारों की हुई बैठक में चैंबर ऑफ कॉमर्स व झामुमो ने समर्थन देने की घोषणा की है। बैठक में सोमवार को थोक व खुदरा सब्जी, फल, मछली, मुर्गा सहित अन्य दुकानें पूरी तरह से बंद रखने का निर्णय लिया गया। चैंबर के सचिव रुपेश गुप्ता ने बताया कि सब्जी, फल सहित अन्य दुकानदारों को स्थाई दुकान की व्यवस्था की मांग को लेकर विधायक मथुरा महतो तथा जिला चैंबर के अलावा मुख्यमंत्री को पत्र भेजा गया है। सरकार फुटपाथ दुकानदारों को बसाने की वैकल्पिक व्यवस्था तत्काल करें। झामुमो के केंद्रीय सदस्य जगदीश चौधरी ने कहा कि मंगलवार को विधायक मथुरा प्रसाद महतो डीआरएम व उपायुक्त से मिलकर वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर बात करेंगे। जिप सदस्य हिरामन नायक, ध्रुव अग्रवाल, विनय उपाध्याय, नंदकिशोर झा, नुमान खान, सोमनाथ प्रसाद आदि थे।

chat bot
आपका साथी