मिठाई दुकानों में खपाई जा रही मालगाड़ी से चुराई गई चीनी, राजगंज में आरपीएफ ने मारा छापा Dhanbad News

अपराधियों ने पिछले दिनों मतारी रेलवे स्टेशन से मालगाड़ी की बोगी से खाद्य सामग्री सहित कई सामानों की चोरी हुई थी। खाद्य सामग्रियों में उच्च किस्म का चावल चीनी होर्लिक्स अमूल दूध काली मिर्च किसमिस काजू बिस्किट के अलावे जीन्स चप्पल जूता इलेक्ट्रॉनिक्स समान आदि शामिल हैं।

By MritunjayEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 10:43 AM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 10:43 AM (IST)
मिठाई दुकानों में खपाई जा रही मालगाड़ी से चुराई गई चीनी, राजगंज में आरपीएफ ने मारा छापा Dhanbad News
बरामद चीनी के साथ आरपीएफ ( फोटो जागरण)।

राजगंज, जेएनएन। मालगाड़ी के डिब्बों से चुराई गई चीनी मिठाई दुकानों में खपाई जा रही है। इसका खुलासा नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन गोमो रेलवे स्टेशन के आरपीएफ ने किया है। आरपीएफ ने शुक्रवार सुबह धनबाद के राजगंज बाजार स्थित राधा मिष्ठान भंडार में छापेमारी की। यहां से एक बोरी चीनी और चीनी की 7 खाली बोरी बरामद की गई। चीनी को मिठाई दुकान के गोदाम में चाैकी के नीचे छिपा कर रखी गई थी। छापेमारी के दाैरान मिठाई दुकानदार विशाल चाैरसिया भाग निकला। दुकान के कर्मचारी सूरज को हिरासत में लेकर आरपीएफ पूछताछ कर रही है।

गोमो आरपीएफ शुक्रवार सुबह करीब छह बजे राजगंज थाना पहुंची। इसके बाद स्थानीय पुलिस के साथ मिठाई दुकान में छापेमारी की। छापेमारी के दाैरान आरपीएफ अपने साथ मतारी क्षेत्र से पकड़े गए दो चोर फुसरूद्दीन एवं छुटू राम मंडल को अपने साथ ले आई थी। दोनों की निशानदेही में करवाई की गई। छापेमारी का नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर अविनाश कटोरिया एवं राजेश कुमार कर रहे थे।

अपराधियों ने पिछले दिनों मतारी रेलवे स्टेशन से मालगाड़ी की बोगी से खाद्य सामग्री सहित कई सामानों की चोरी हुई थी। खाद्य सामग्रियों में उच्च किस्म का चावल, चीनी, होर्लिक्स, अमूल दूध, काली मिर्च, किसमिस, काजू, बिस्किट के अलावे जीन्स, चप्पल, जूता , इलेक्ट्रॉनिक्स समान आदि शामिल है। इसी मामले में आरपीएफ विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है। 

chat bot
आपका साथी