Gold की कीमतों में दो सौ रुपये की गिरावट, आठ जुलाई को सबसे महंगे दर पर बिका सोना

जुलाई माह में यह धातु 47950 रुपये प्रति दस ग्राम की दर पर बिकनी शुरू हुई थी। दो से लेकर आठ जुलाई तक इसकी कीमतों में करीब 1100 रुपये की बढ़ोत्तरी देखी गई। आठ जुलाइ के बाद इसकी कीमत में सीधे दो सौ रूपये की कमी आयी।

By MritunjayEdited By: Publish:Sun, 11 Jul 2021 04:59 PM (IST) Updated:Sun, 11 Jul 2021 04:59 PM (IST)
Gold की कीमतों में दो सौ रुपये की गिरावट, आठ जुलाई को सबसे महंगे दर पर बिका सोना
धनबाद के बाजार में सोने के भाव में गिरावट।

जागरण संवाददाता, धनबाद। पीली धातु यानी सोना हमेशा से लोगों को आकर्षित करता रहा है। इसकी कीमतें घटे या बढ़े यह चर्चा का विषय जरुर बनता है। बीते दस दिनों की बात करें तो सोने के भाव में दो सौ रुपये की कमी देखी जा रही है। बुधवार की तुलना में रविवार को इसकी कीमतों में 200 रुपये की कमी देखी गई है। जो खरीदारों के लिए अच्छी खबर है। कोरोना संक्रमण को लेकर पहले लाकडाउन और अब अनलाक होने पर ज्वेलरी की दुकानें खुल गई हैं। पूर्व में संध्या चार बजे तक दुकानदारी का समय था, अब इसे भी बढ़ा दिया गया है। ऐसे में जेवर दुकानों पर ग्राहकों का आना हो रहा है।

बात सोने की दर की करें तो जुलाई माह में यह धातु 47,950 रुपये प्रति दस ग्राम की दर पर बिकनी शुरू हुई थी। दो से लेकर आठ जुलाई तक इसकी कीमतों में करीब 1100 रुपये की बढ़ोत्तरी देखी गई। आठ जुलाइ के बाद इसकी कीमत में सीधे दो सौ रूपये की कमी आयी। जो रविवार तक बरकरार रही। कारोबारियों की मानें तो सोने की कीमतों में यह उतार चढ़ाव इस माह देखने को मिलेगा। जिला सर्राफा संघ के अध्यक्ष और जेवर कारोबारी चेतन गोयनका ने कहा कि कीमतें कम होने का फायदा ग्राहकों को हो रहा है। थोड़ी तेजी सोने में रही है, लेकिन इसके बावजूद भी ग्राहक खरीदारी कर रहे हैं। कीमतें कम हुई हैं तो निश्चित तौर पर सोमवार से इसका असर बाजार में देखने को भी मिलेगा। धनबाद में 24 कैरेट सोने का भाव प्रति दस ग्राम रुपये में 11 जुलाई - 48,850 10 जुलाई - 48,850 09 जुलाई - 48,850 08 जुलाई - 49,050 07 जुलाई - 48,810 06 जुलाई - 48,420 05 जुलाई - 48,410 04 जुलाई - 48,150 03 जुलाई - 48,150 02 जुलाई - 48,150 01 जुलाई - 47,950

chat bot
आपका साथी