GN कॉलेज प्राचार्य को मिला एक्सीलेंस एंड लीडरशिप इन एजुकेशन का सम्मान

गुरु नानक कॉलेज के प्राचार्य प्रो. पूर्णेन्दु शेखर को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए एक्सीलेंस एंड लीडरशिप इन एजुकेशन के सम्मान से नवाज़ा गया है। गोल्डन एम अवार्ड्स की ओर से देशभर से चुने गए सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक नेतृत्व करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।

By Atul SinghEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 11:52 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 11:52 AM (IST)
GN कॉलेज प्राचार्य को मिला एक्सीलेंस एंड लीडरशिप इन एजुकेशन का  सम्मान
सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक गतिविधियों का नेतृत्व करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

धनबाद, जेएनएन : गुरु नानक कॉलेज के प्राचार्य प्रो. पूर्णेन्दु शेखर को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए एक्सीलेंस एंड लीडरशिप इन एजुकेशन के सम्मान से नवाज़ा गया है। गोल्डन एम अवार्ड्स की ओर से देशभर से चुने गए सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक गतिविधियों का नेतृत्व करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान गुरुनानक कॉलेज के प्रोफेसर पी शेखर के अलावा सिद्धो कांहो विश्वविद्यालय दुमका के प्रोवीसी प्रो. हनुमान प्रसाद शर्मा को भी मिला है। झारखंड उपरोक्त दो लोगों को सम्मानित किया गया है। सम्मान कार्यक्रम का आयोजन डैनेर्जिक बिज़नेस सॉल्यूशन, फेडरेशन ऑफ़ क़्वालिटी एजुकेशन कॉउन्सिल एवं आइडियल एजुकेशनल मूवमेंट की ओर से ऑनलाइन किया गया था। बताते चलें कि गुरुनानक कॉलेज के प्राचार्य प्रो. पी शेखर 1991 से गुरु नानक कॉलेज का सफल नेतृत्व करते आ रहे हैं। साथ ही विश्वविद्यालय के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी शिक्षा के क्षेत्र में अपना भरपूर योगदान दिया है। इनके इन कार्यों को देखते हुए वर्ष 2019 में प्रो. शेखर को लंदन यूनिवर्सिटी की ओर से शिक्षा नीति पर व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया था।

chat bot
आपका साथी