बस्ताकोला के जीएम ने जर्जर झरिया-बलियापुर सड़क का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

बीसीसीएल बस्ताकोला क्षेत्र के जीएम सोमेन चटर्जी ने सोमवार को जर्जर झरिया-बलियापुर सड़क का गोलकडीह डंप वन के समीप निरीक्षण किया। उनके साथ सिविल अभियंता सौरव कुमार कोल अधिकारी व सयुंक्त मोर्चा के नेता भी शामिल थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 05:49 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 05:49 PM (IST)
बस्ताकोला के जीएम ने जर्जर झरिया-बलियापुर सड़क का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश
बस्ताकोला के जीएम ने जर्जर झरिया-बलियापुर सड़क का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

तिसरा : बीसीसीएल बस्ताकोला क्षेत्र के जीएम सोमेन चटर्जी ने सोमवार को जर्जर झरिया-बलियापुर सड़क का गोलकडीह डंप वन के समीप निरीक्षण किया। उनके साथ सिविल अभियंता सौरव कुमार, कोल अधिकारी व सयुंक्त मोर्चा के नेता भी शामिल थे। जीएम ने कहा कि तत्काल ओबी व मिट्टी गिरा कर जगह-जगह सड़क के गड्ढों की भराई कराई जा रही है। ग्रेडर मशीन से सड़क को समतल किया जा रहा है। प्रतिदिन दो बार पानी का छिड़काव सड़क में किया जाएगा। मोर्चा के नेताओं ने कहा कि गोलकडीह कांटा घर के पास सड़क पर दर्जनों एमपीएल के हाइवा हमेशा खड़ा रहता है। इससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। हाइवा से कोयला ढुलाई के लिए प्रबंधन वैकल्पिक मार्ग का निर्माण कराएं। ताकि आवागमन करने वाले राहगीरों को परेशानी ना हो। जीएम ने केओसीपी प्रबंधन को कोयला ढुलाई के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाने का निर्देश दिया। सड़क के किनारे लाइट भी लगाने की बात कही। मालूम हो कि झरिया से जयरामपुर मोड़ तीन किलोमीटर तक जर्जर सड़क की मरम्मत ठीक से नहीं होने पर संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने 30 नवंबर को कोयला ढुलाई रोकने की घोषणा की थी। बस्ताकोला क्षेत्रीय कार्यालय में जीएम से वार्ता के बाद आंदोलन को स्थगित कर दिया था। वार्ता में निर्णय लिया गया था कि जब तक सड़क बनाने की टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं होती है इसके पहले ओबी व मिट्टी से सड़क की मरम्मत कराई जाएगी। इसी बाबत जीएम व मोर्चा के नेताओं ने सड़क का निरीक्षण किया। मौके पर केओसीपी के पीओ एसबी बरनवाल, प्रबंधक संजीव कश्यप, अभियंता दिलीप दास, पारस मोर्चा के युद्धेश्वर सिंह, तुलसी रवानी, मनोज सिंह, हीरालाल गोराई, मंटू रवानी, जयराम रवानी, बबलू सिंह, हराधन मोदक, प्रभाष सिंह, सुभाष कुमार, तेजेंद्र वर्मा आदि थे।

chat bot
आपका साथी