मार्क्सवादी की ओर से 12 से 18 जून तक राज्यव्यापी विरोध सप्ताह मनाया जाएगा Dhanbad News

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की ओर से पार्टी कार्यालय कॉ. बीटीआर भवन प्रेमचंद नगर धनबाद में बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता सीपीआई (एम) जिला सचिव सुरेश प्र. गुप्ता ने किया। जिसमें मुख्य रूप से उपसि्थत पार्टी के राज्य सचिव गोपी कांत बक्शी उपस्थित थे।

By Atul SinghEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 05:52 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 06:09 PM (IST)
मार्क्सवादी की ओर से 12 से 18 जून तक राज्यव्यापी विरोध सप्ताह मनाया जाएगा Dhanbad News
अध्यक्षता सीपीआई (एम) जिला सचिव सुरेश प्र. गुप्ता ने किया। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

धनबाद, जेएनएन : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की ओर से पार्टी कार्यालय कॉ. बीटीआर भवन प्रेमचंद नगर धनबाद में बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता सीपीआई (एम) जिला सचिव सुरेश प्र. गुप्ता ने किया। जिसमें मुख्य रूप से उपसि्थत पार्टी के राज्य सचिव गोपी कांत बक्शी उपस्थित थे। बैठक में स्वप्रथम में कोरेाना से हुए लोगों की मौत पर दो मिनट मौन रखा गया। इसके बाद निर्णय लिया गया है कि 12 से 18 जून तक राज्यव्यापी विरोध सप्ताह के तहत धनबाद में भी कोरोना से उत्पन्न स्थिति में इलाज, दवाएं, सभी का टीकाकरण, जरूरतमंदों को निशुल्क अनाज, आयकर के दायरे से बाहर लोगों को आर्थिक सहायता जैसे मुद्दों को लेकर आम लोगों के बीच में व्यापक प्रचार अभियान चलाकर स्थानीय अधिकारियों के माध्यम से प्रधानमंत्री को संबोधित स्मार पत्र भेजा जाएगा। जिसमें स्थानीय मुद्दों को भी शामिल किया जाएगा। इस अवसर पर पार्टी राज्य सचिव गोपी कांत बक्शी ने जिला कमेटी के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार न सिर्फ आर्थिक रूप से श्रम जीवियों पर हमला कर रहा है। बल्कि वैज्ञानिक अवधारणा पर भी हमला कर रहा है। ऐसा करने पर देश का और मानव सभ्यता का विकास अवरूद्ध हो जाएगा। मुख्य रूप से उपसि्थत पार्टी के राज्य सचिव गोपी कांत बक्शी उपस्थित थे। बैठक में स्वप्रथम में कोरेाना से हुए लोगों की मौत पर दो मिनट मौन रखा गया। इसके बाद निर्णय लिया गया

chat bot
आपका साथी