अभिलाषा प्रेरणा संस्था की ओर से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

अभिलाषा प्रेरणा संस्था की ओर से सोमवार को मटकुरिया स्थित निजी अपार्टमेंट में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन संस्थान के सचिव रतिलाल महतो ने किया। निशुल्क नेत्र जांच शिविर एएसजी आई अस्पताल के सहयोग से किया गया।

By Atul SinghEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 05:02 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 05:02 PM (IST)
अभिलाषा प्रेरणा संस्था की ओर से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन
निशुल्क नेत्र जांच शिविर एएसजी आई अस्पताल के सहयोग से किया गया। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

जासं, धनबादः  अभिलाषा प्रेरणा संस्था की ओर से सोमवार को मटकुरिया स्थित निजी अपार्टमेंट में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन संस्थान के सचिव रतिलाल महतो ने किया। निशुल्क नेत्र जांच शिविर एएसजी आई अस्पताल के सहयोग से किया गया। 

इस शिविर में करीबन 100 लोगों ने नेत्र जांच कराएं। जिसमें 20 मोतियाबिंद मरीज पाए गए। सभी का इलाज निशुल्क अभिलाषा प्रेरणा संस्था की ओर से कराया जाएगा। बताया गया कि नर सेवा नारायण सेवा के तहत निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है। 

रतिलाल महतो ने बताया कि नेत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। इसलिए हमें इनकी देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए और समय-समय पर इनकी जांच करवाते रहना चाहिए। दिन प्रतिदिन नेत्रों से संबंधित कई बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं, लेकिन लोग अपने कामकाज में इस प्रकार डुबे हुए हैं कि इसकी ओर कोई विशेष ध्यान नहीं देते है।

जिससे नेत्र रोग बढ़ती जा रही हैं और लोग अंधेपन का शिकार बन जाते हैं। यदि समय पर उपचार किया जाए तो अंधे पानी से बचा जा सकता है। इसलिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है। मौके पर संजय कुशवाहा, सुष्मिता देवी, उर्मिला देवी, रोहित कुमार, राकेश दुबे, प्रियंका देवी भोला साव, सुनील ठाकुर, श्याम सुंदर प्रसाद आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी