Dhanbad: द नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया में राइफल क्लब 4 निशानेबाजों ने जगह की सुनिश्चित

द नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक भोपाल में 64वें राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप राइफल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें राइफल क्लब धनबाद झारखंड के 4 निशानेबाजों ने 50 एंपियर लाइटिंग की दूरी में राइफल पुरुष टीम चैंपियनशिप में भाग लिया।

By Atul SinghEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 01:50 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 01:50 PM (IST)
Dhanbad: द नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया में राइफल क्लब 4 निशानेबाजों ने जगह की सुनिश्चित
4 निशानेबाजों ने एमटीएस साइटिंग की दूरी में राइफल पुरुष टीम चैंपियनशिप में भाग लिया

जासं, धनबादः द नेशनल राइफल एसोसिएशन आफ इंडिया द्वारा 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक भोपाल में 64वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप राइफल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें राइफल क्लब, धनबाद, झारखंड के 4 निशानेबाजों ने 50 एमटीएस पीप साइटिंग की दूरी में राइफल पुरुष टीम चैंपियनशिप में भाग लिया। इसमें विकास मुर्मू ने 590.2 अंक प्राप्त किए, वहीं अंकित कुमार ने 600.9, रणवीर सिंह देव को 607.8 और राजिंदर सिंह विरदी को 608.8 अंक मिले। जबकि राष्ट्रीय उच्चतम स्कोर 625.4 था। बताया गया कि गृह मंत्रालय की एसओ के अनुसार इन 4 निशानेबाजों को बेहतर निशानेबाज के रूप में घोषित किया गया है। इससे पूर्व भारत में 4 अगस्त 2014 को चार निशानेबाजों में रणवीर सिंह देव और राजिंदर सिंह विरदी ने भी अपनी जगह सुनिश्चित की थी। इस चैंपियनशिप में भारतीय निशानेबाजी वर्ग के लिए इन चार निशानेबाजों को चयन ट्रायल के लिए क्वालीफाई किया गया है, जो निश्चित रूप से धनबाद राइफल क्लब व धनबाद के लिए भी गर्व का विषय है। चयन ट्रायल के बाद वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। धनबाद डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन व झारखंड राइफल एसोएिशन ने इस सफलता के लिए चारों निशानेबाजों को शुभकामनाएं तथा बधाई दी है। इस कामयाबी के लिए धनबाद ही नहीं बल्कि पूरे राज्य के साथ देशभर के लोग गौरवान्वित हैं।

chat bot
आपका साथी