कनकनी आउटसोर्सिंग में बम धमाके और गोलीबारी मामले में चार प्राथमिकी

संवाद सहयोगी लोयाबाद कनकनी में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी राम अवतार में शुक्रवार को हुए

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 08:46 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 08:46 PM (IST)
कनकनी आउटसोर्सिंग में बम धमाके और गोलीबारी मामले में चार प्राथमिकी
कनकनी आउटसोर्सिंग में बम धमाके और गोलीबारी मामले में चार प्राथमिकी

संवाद सहयोगी, लोयाबाद: कनकनी में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी राम अवतार में शुक्रवार को हुए दो गुटों में खूनी संघर्ष के मामले में पुलिस ने तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। ग्रामीण जगन चौहान की लिखित शिकायत पर दर्ज प्राथमिकी में विधायक ढुलू महतो, आउटसोर्सिंग कंपनी के मालिक अमरेश सिंह, टाइगर फोर्स के लोयाबाद मंडल अध्यक्ष चंदन चौहान सहित 19 लोगों को आरोपित बनाया गया है, जिसमें विधायक व कंपनी के मालिक को साजिशकर्ता बताया गया है।

पहली प्राथमिकी थानेदार चुन्नु मुर्मू के फर्द बयान पर दर्ज की गई। इसमें छह अपराधियों सहित 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में बबलु कुमार यादव केन्दुआडीह, बंटी विश्वकर्मा बाघमारा, धर्म कुमार गोधर काली बस्ती, गोलू स्वर्णकार करकेंद, गौतम गुप्ता धनसार, रंजीत कुमार कालगोला केंदुआडीह व घटना को अंजाम देने में शामिल राजेश चौहान, विक्की चौहान, मुगली भुइयां, नीलेश भुइयां, विक्की यादव, संजय पासवान, रवि चौहान, चंदन चौहान, मुकेश सिंह व अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इन लोगों पर आउटसोर्सिंग स्थल पर काम मांगने के लिए गए ग्रामीणों को खदेड़ने के लिए बम धमाके व गोली चलाकर दहशत फैलाने व सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है। गोधर निवासी राजेश चौहान पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

दूसरी प्राथमिकी कनकनी निवासी जगन चौहान की शिकायत पर दर्ज की गई, जिसमें विधायक ढुलू महतो, आउटसोर्सिंग कंपनी के मालिक अमरेश सिंह, मनोज चौहान मुखिया, सुधीर चौहान, राकेश चौहान, चंदन चौहान, रवि चौहान, मदन चौहान, अनिल मिर्धा, अरुण गुप्ता, छोटू यादव, राजेश पासी, विनय चौहान, किशन लाल चौहान, परवेज खान, बिनोद उर्फ बिदा चौहान, संजय चौहान, डबलू आलम व राम सिंह सहित 40-50 अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है। इनलोगों पर काम मांगने के लिए ग्रामीणों पर गोली, बम से हमला करने का आरोप लगाया गया है। विधायक ढुलू महतो और आउटसोर्सिंग कंपनी के मालिक अमरेश सिंह को साजिशकर्ता बताया गया है।

तीसरी प्राथमिकी विशाल कुमार रवानी के फर्द बयान पर मामला दर्ज हुआ है। बयान में बताया है कि वह केजरीवाल कंपनी कतरास चैतुडीह में वोल्वो चालक है। शुक्रवार को आउटसोर्सिंग कंपनी राम आवतार के सूरज सिंह ने गाड़ी चलाने के लिए बुलाया था। जब वहां पहुंचा उसी दौरान बम और गोली चलने लगी। भागदौड़ के दौरान उसकी पीठ में गोली लग गई। उन्होंने अपने बयान में अज्ञात लोगों पर गोली चलाने का आरोप लगाया है। विधायक ढुलू महतो से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया पर उन्होंने रिसीव नहीं किया।

-----------------

आउटसोर्सिंग कंपनी राम अवतार के साइड इंचार्ज ने की आनलाइन शिकायत

--------------

हरेंद्र चौहान, अरुण चौहान सहित चार लोगों पर लगाया 10 लाख रुपये प्रतिमाह रंगदारी मांगने का आरोप

संस, लोयाबाद: आउटसोर्सिंग कंपनी राम अवतार के साइड इंचार्ज सूरज सिंह ने शनिवार को लोयाबाद थाना में आनलाइन शिकायत दी है। शिकायत में हरेंद्र चौहान, अरुण चौहान, निर्मल चौहान व नंदन चौहान पर 10 लाख रुपये महीना रंगदारी और ट्रांसपोर्टिंग से संबंधित काम का दबाव बनाने धारा 144 का उल्लंघन करने, कंपनी के वाहनों में तोड़फोड़ करने तथा चालक विशाल रवानी को गोली मारने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू ने बताया कि कंप्यूटर खराब है। शिकायत अब तक रिसीव नहीं हो सकी है। विशाल रवानी ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बयान देकर मामला दर्ज कराया है। विशाल ने अपने फर्द बयान में कहा कि उसे गोली कैसे लगी उसे पता नहीं है। कंपनी का कहना है कि सारा माजरा पुलिस के सामने होता रहा। आरोपित हरेंद्र ने बताया कि कंपनी के द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है। वह और उसका भाई अरुण वहां नहीं गया था।

chat bot
आपका साथी