Dhanbad: शक्ति मंदिर का शिलान्यास दिवस पर माता रानी को लाल फूल व लाल वस्त्र से की गई श्रृंगार

जोड़ाफाटक स्थित शक्ति मंदिर का सोमवार को 32वांं शिलान्यास दिवस मनाया गया। इस दौरान माता रानी को लाल फूलों से श्रृंगार तथा लाल वस्त्र अर्पित किया गया था। गत वर्ष की तरह इस बार भी सादगी के साथ पूजन तथा यज्ञ का आयोजन किया गया।

By Atul SinghEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 05:05 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 05:05 PM (IST)
Dhanbad:  शक्ति मंदिर का शिलान्यास दिवस पर माता रानी को लाल फूल व लाल वस्त्र से की गई श्रृंगार
जोड़ाफाटक स्थित शक्ति मंदिर का सोमवार को 32वांं शिलान्यास दिवस मनाया गया। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

जासं, धनबादः जोड़ाफाटक स्थित शक्ति मंदिर का सोमवार को 32वांं शिलान्यास दिवस मनाया गया। इस दौरान माता रानी को लाल फूलों से श्रृंगार तथा लाल वस्त्र अर्पित किया गया था। गत वर्ष की तरह इस बार भी सादगी के साथ पूजन तथा यज्ञ का आयोजन किया गया। पूजन कार्यक्रम में यजमान के रूप में मंदिर के संयुक्त सचिव सुरेंद्र अरोड़ा व उनकी धर्मपत्नी डिंपल अरोड़ा थे। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित मुकेश पांडेय तथा राधेश्याम पांडेय ने माता रानी की पूजा से 10:30 बजे प्रारंभ की।

इसके बाद हवन की गई। इसमें मंदिर कमेटी के सदस्य शामिल हुए। दो घंटे तक चले हवन पूजन के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किए गए। मंदिर कमेटी के संयुक्त सचिव सुरेंद्र अरोड़ा ने बताया कि 7 दिसंबर 1989 को मंदिर निर्माण का शिलान्यास किया गया था। तब से लेकर हर साल 7 दिसंबर को धूम-धाम से शिलान्यास दिवस मनाया जाता है। बताया गया कि प्रत्येक वर्ष शिलान्यास दिवस पर काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते थे। मंदिर परिसर को आकर्षक पुष्प सज्जा तथा विद्युत साज सज्जा किया जाता था। शिलान्यास दिवस के पूर्व शहर में लोगों को सूचित भी किया जाता था। लेकिन कोरोना के कारण विगत 2 वर्षों से सादगी के साथ शिलान्यास दिवस पर पूजा एवं हवन किया जा रहा है। जिसमें सिर्फ मंदिर समिति के सदस्य शामिल होकर विधि पूर्वक पूजा की जा रही है। पूजन में संरक्षक आईएम मेनन, अध्यक्ष एसपी सोंधि, उपाध्यक्ष राजीव सचदेव, सचिव अरुण कुमार भंडारी, कोषाध्यक्ष विपिन अरोड़ा, सह कोषाध्यक्ष साकेत साहनी, सदस्य सोमनाथ प्रुथी, प्रबंधक ब्रजेश मिश्रा, गौरव अरोड़ा, जितेंद्र आदि लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी