पूर्व मंत्री डा. सबा अहमद के बेटे का निधन, मुंबई में मल्टीनेशनल कंपनी में थे कार्यरत

टुंडी के पूर्व विधायक पूर्व मंत्री डा. सबा अहमद के युवा पुत्र नासिर अहमद का निधन हो गया है। नासिर मुंबई में बैंक अधिकारी थे। वह करीब 52 साल के थे। उनके निधन पर आजसू ने शोक व्यक्त किया है।

By MritunjayEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 10:12 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 02:24 PM (IST)
पूर्व मंत्री डा. सबा अहमद के बेटे का निधन, मुंबई में मल्टीनेशनल कंपनी में थे कार्यरत
पूर्व मंत्री डा. सबा अहमद के बेटे नासिर अहमद ( फाइल फोटो)।

संवाद सहयोगी, टुंडी। अविभाजित बिहार के समय लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी सरकार में मंत्री रह चुके डा. सबा अहमद के बेटे नासिर अहमद का निधन हो गया है। करीब 52 वर्षीय नासिर मुंबई में मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत थे। रविवार को मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके निधन पर डा. अहमद के समर्थकों और शुभचिंतकों ने शोक प्रकट किया है। अहमद के चुनाव के समय नासिर टुंडी विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय रहते थे। चुनावी कार्यों में पिता का हाथ बंटाते थे।

काैन हैं सबा अहमद

डा. सबा अहमद धनबाद के टुंडी विधानसभा क्षेत्र से झामुमो और राजद के टिकट पर तीन बार विधायक चुने जा चुके हैं। वह बिहार में मंत्री रह चुके हैं। गिरिडीह जिले के प्रतिष्ठित परिवार से तालुक्क रखते हैं। इनके बड़े भाई डा. सरफराज अहमद फिलहाल गांडेय से झामुमो विधायक हैं। वे बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

आजसू ने जताया शोक

नासिर के निधन पर आजसू के केंद्रीय सदस्य सह पूर्व विधायक प्रतिनिधि हलधर महतो, सांसद प्रतिनिधि गिरिधारी महतो, समाजसेवी नीलकंठ रवानी, झामुमो के जिला उपाध्यक्ष बाबा मनीर मस्तान, ऐनुल अंसारी, अजीमुद्दीन अंसारी, गोपाल पांडेय, नुनुलाल मंडल, कमल सिंह, हरि प्रसाद माहथा, रामप्रसाद चौधरी आदि ने संवेदना व्यक्त करते हुए दुख व्यक्त किया है।

chat bot
आपका साथी