जिला योगासन स्पो‌र्ट्स एसोसिएशन का गठन

धनबाद जिला योगासन स्पो‌र्ट्स एसोसिएशन का गठन शुक्रवार को सरायढेला स्थित होटल कोणार्क रेस्टोरेंट में संपन्न हुआ। इस दौरान झारखंड योगासन स्पो‌र्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह पर्यवेक्षक के तौर पर मौजूद थे। सर्वसम्मति से एसोसिएशन के संरक्षक के रूप में बाघमारा विधायक ढुलू महतो एवं समाजसेवी परीक्षित पांडे का चयन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 05:21 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 05:21 PM (IST)
जिला योगासन स्पो‌र्ट्स एसोसिएशन का गठन
जिला योगासन स्पो‌र्ट्स एसोसिएशन का गठन

संवाद सहयोगी, थापरनगर : धनबाद जिला योगासन स्पो‌र्ट्स एसोसिएशन का गठन शुक्रवार को सरायढेला स्थित होटल कोणार्क रेस्टोरेंट में संपन्न हुआ। इस दौरान झारखंड योगासन स्पो‌र्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह पर्यवेक्षक के तौर पर मौजूद थे। सर्वसम्मति से एसोसिएशन के संरक्षक के रूप में बाघमारा विधायक ढुलू महतो एवं समाजसेवी परीक्षित पांडे का चयन किया गया। एसोसिएशन के धनबाद जिला अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से मनोज कुमार सिंह, सचिव विपिन कुमार पांडे, उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार रवानी एवं दीपांकर बरारी, कोषाध्यक्ष प्रदीपता बनर्जी, सह सचिव आरती कुमारी सिंह एवं मुकेश कुमार वर्मा का चयन किया गया। जिला कार्यकारिणी सदस्य के रूप में प्रभाकर बरनवाल, कुणाल कुमार, अश्विनी कुमार, जसपाल सिंह, विजय कुमार बिस्वाल, नेहा कपूर, प्रियंका सिंह का चयन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संरक्षक परीक्षित पांडे व राज्य के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि अक्टूबर माह में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिला स्तर पर प्रतियोगिता कर प्रतिभागियों का चयन करें। साथ ही जिले में योग को घर-घर खेल के रूप में पहुंचाने का आह्वान किया। भारत सरकार द्वारा पहली बार खेल को योग के रूप में मान्यता मिला है। जिसका राष्ट्रीय स्तर पर दायित्व नेशनल योगासन स्पो‌र्ट्स फेडरेशन को दिया गया है। यहां के बच्चों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना पहचान और धनबाद जिले का मान बढ़ाने का आह्वान किया गया है। नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि खेल के रूप में योग को मान्यता मिलने से बच्चों में योग के प्रति जिज्ञासा बढ़ी है। जिले के सभी विद्यालयों में बच्चों को प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि अक्टूबर माह में होने वाले प्रतियोगिता में बच्चे धनबाद का नाम रौशन करे।

chat bot
आपका साथी