नवोदय में नामांकन के लिए 11 अगस्त को 28 केंद्रों पर होगी परीक्षा

जागरण संवाददाता मैथन जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में नामांकन के लिए 11 अगस्त को प्रव

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 06:02 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 06:02 PM (IST)
नवोदय में नामांकन के लिए 11 अगस्त को 28 केंद्रों पर होगी परीक्षा
नवोदय में नामांकन के लिए 11 अगस्त को 28 केंद्रों पर होगी परीक्षा

जागरण संवाददाता, मैथन : जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में नामांकन के लिए 11 अगस्त को प्रवेश परीक्षा होनी है। इसके लिए पूरे जिले में 28 केंद्र बनाए गए हैं। धनबाद में निरसा स्थित बेनागोड़िया में जवाहर नवोदय विद्यालय है जिसमें कक्षा छह से लेकर प्लस टू तक पढ़ाई की सुविधा है। प्रवेश परीक्षा के माध्यम से कक्षा छह में छात्रों का नामांकन लिया जाता है। कक्षा छह में प्रवेश पाने के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथि 11 अगस्त को निर्धारित की गई है जिसमें हजारों छात्र हिस्सा लेंगे। इनमें से निर्धारित सीटों के अनुसार छात्रों का चयन होगा। इसके लिए छात्र काफी मेहनत करते हैं। अभिभावक भी चाहते हैं कि बच्चे का इसमें चयन हो जाए ताकि उनके भविष्य को लेकर चिंता कम हो जाए।

इन सेंटरों में होगा नवोदय विद्यालय के लिए टेस्ट

कतरास कालेज, कतरास हिदी कन्या मध्य विद्यालय, उत्क्रमित हाई स्कूल डांगीपारा बलियापुर, उत्क्रमित हाई स्कूल रंगामाटी बलियापुर, प्लस टू हाई स्कूल बलियापुर, उत्क्रमित हाई स्कूल लोवाडीह धनबाद, सेंट एंथोनी हाई स्कूल धनबाद, एसएसएलएनटी राजकीय बालिका प्लस टू हाई स्कूल, बीएसएस बालिका हाई स्कूल धनबाद, प्लस टू हाई स्कूल गोविदपुर, एनएन हाई स्कूल बागसुमा गोविदपुर, आरएस मोर कालेज गोविदपुर, झरिया गुजराती स्कूल, झरिया एकेडमी स्कूल, डीएवी हाई स्कूल झरिया, पांड्रा हाई स्कूल निरसा, एसएसकेबीसी हाई स्कूल निरसा, केएसजी कालेज निरसा, जेकेआर हिदी प्लस टू चिरकुंडा, नंदलाल इंस्टीट्यूशन चिरकुंडा, प्लस टू हाई स्कूल तोपचांची, बालिका हाई स्कूल गोमो, आजाद हिद हाई स्कूल गोमो, प्लस टू हाई स्कूल टुंडी, शिबू सोरेन इंटर कालेज टुंडी, उत्क्रमित हाई स्कूल लछुरायडीह टुंडी, उत्क्रमित हाई स्कूल मैरानवाटांड़ पूर्वी टुंडी।

chat bot
आपका साथी