Dhanbad Market: सरसों तेल की कीमतों में गिरावट जारी, लोगों को राहत और व्यापारियों को नुकसान

सरसों और रिफाइन तेल की कीमतों में कमी का मुख्य कारण पाम ऑयल सोया ऑयल का विदेशी बाजार और सरसों का भारतीय बाजार को माना जा रहा है। खाद्य तेल के थोक विक्रेता बिनोद गुप्ता ने बताया कि पिछले दिनों विदेशी बाजार में पॉमोलीन के दामों में तेजी आयी थी।

By MritunjayEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 09:16 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 08:34 PM (IST)
Dhanbad Market: सरसों तेल की कीमतों में गिरावट जारी, लोगों को राहत और व्यापारियों को नुकसान
सरसों तेल की कीमतों में गिरावट ( सांकेतिक फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। सरसों तेल की कीमतों में गिरावट का क्रम गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। दो रुपये की कमी के साथ ही अब सरसों तेल 161 रुपये प्रति लीटर की दर पर आ गया है। बाजार की मानें तो इसकी कीमतें अभी और भी नीचे जा सकती हैं। सरसों और रिफाइन तेल की कीमतों में कमी का मुख्य कारण पाम ऑयल, सोया ऑयल का विदेशी बाजार और सरसों का भारतीय बाजार को माना जा रहा है। खाद्य तेल के थोक विक्रेता बिनोद गुप्ता ने बताया कि पिछले दिनों विदेशी बाजार में पॉमोलीन के दामों में तेजी आयी थी। नतीजतन रिफाइन के दाम बढे। इसके परिणाम स्वरूप भारतीय बाजार में सरसों तेल की खपत बढ गई और बाजार में सरसों की कमी हो गई। इससे सरसों तेल की कीमतें लगातार बढ़ती रहीं। अब बाजार में सरसों पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और विदेशी बाजार में पॉमोलीन भी। यही कारण है कि कीमतें कम हो रही हैं। आने वाले दिनों में सरसों तेल 140 रुपये प्रति लीटर तक जा सकता है।

व्यापारियों को नुकसान

बिनोद गुप्ता ने बताया कि सरसों तेल की कीमतों में हो रही कमी के कारण व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। दो दिनों के अंदर 16 रुपये प्रति लीटर की कमी दरों में आ चुकी है। धनबाद के व्यापारियों ने अधिक कीमतों पर तेल की खरीदारी की थी, लेकिन अब अचानक से दाम में कमी आना नुकसान का

कृषि उत्पादन बाजार समिति की ओर से जारी सरसों व रिफाइन तेल की कीमतें

ईंजन सरसों तेल - 3660 रुपये प्रति 20 लीटर - 188 रुपये प्रति लीटर हाथी सरसों तेल - 2544 रुपये प्रति 16 लीटर - 164 रुपये प्रति लीटर सलोनी सरसों तेल - 2464 रुपये प्रति 16 लीटर - 161 रुपये प्रति लीटर फार्च्यून सरसों तेल - 2464 रुपये प्रति 16 लीटर - 161 रुपये प्रति लीटर रिफाइन फार्च्यून - 2496 रुपये प्रति 16 लीटर - 162 रुपये प्रति लीटर रिफाइन महाकोश तेल - 1680 रुपये प्रति 12 लीटर - 148 रुपये प्रति लीटर

खाद्यान्न - थोक भाव प्रति क्विंटल - खुदरा भाव प्रति किलो चावल मंसूरी - 2500 रुपये - 30 रुपये चावल मिनीकट - 3460 रुपये - 40 रुपये चावल लक्ष्मीभोग - 4200 रुपये - 47 रुपये अरहर दाल - 9100 रुपये - 100 से 105 रुपये मसूर दाल - 7700 रुपये - 82 से 88 रुपये चना दाल - 6550 रुपये - 72 से 75 रुपये मूंग दाल - 9000 रुपये - 100 से 105 रुपये चना - 5800 रुपये - 64 रुपये आटा - 2000 रुपये - 24 रुपये चीनी - 3800 रुपये - 40 रुपये आलू - 1000 रुपये - 17 रुपये प्याज - 2300 रुपये - 30 रुपये

chat bot
आपका साथी