Flight Lieutenant Gunjan Saxena: वायुसेना के लिए जारी डाक टिकट पर कारगिल गर्ल उड़ा रहीं चीता, यह देख धनबाद खुश हुआ

Flight Lieutenant Gunjan Saxena गुंजन सक्सेना लखनऊ के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनुप कुमार सक्सेना की बेटी हैं जो इन दिनों अपने पति गौतम नारायण के साथ बनारस में रह रही हैं।

By MritunjayEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 03:10 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 03:10 PM (IST)
Flight Lieutenant Gunjan Saxena: वायुसेना के लिए जारी डाक टिकट पर कारगिल गर्ल उड़ा रहीं चीता, यह देख धनबाद खुश हुआ
Flight Lieutenant Gunjan Saxena: वायुसेना के लिए जारी डाक टिकट पर कारगिल गर्ल उड़ा रहीं चीता, यह देख धनबाद खुश हुआ

धनबाद, जेएनएन। Flight Lieutenant Gunjan Saxena डाक विभाग ने भारतीय वायुसेना के लिए 500 रुपये का डाक टिकट जारी किया है। इस टिकट पर कारगिल गर्ल के नाम से मशहूर लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना को जगह मिली है। टिकट पर गुंजन सक्सेना चीता हेलीकॉप्टर के साथ नजर आ रहीं हैं। गुंजन धनबाद की बहू हैं। उनपर डाक टिकट जारी होने से उनका परिवार फूले नहीं समा रहा है। उनके ससुर गणेश अनुग्रह नारायण ने प्रसन्नता जाहिर की है। 

गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल

कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तानी सेना के खिलाफ फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना ने अपने रणनीतिक काैशल का परचिय दिया था। उनपर गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल नाम से बायोपिक फिल्म 12 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। इससे ठीक पहले वायु सेना के लिए जारी डाक टिकट में भी उन्हें जगह मिल गई है। डाक टिकट पर फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना  को चीता हेलीकॉप्टर के साथ दिखाया गया है। डाक टिकट जारी होने पर धनबाद के धैया चंद्र विहार कॉलोनी में रहने वाले उनके ससुर गणेश अनुग्रह नारायण बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि उनकी बहू ने ना सिर्फ परिवार बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाया है और अब पूरी दुनिया उनके हौसले से रुपहले पर्दे पर रूबरू होगी।

 

कौन हैं गुंजन सक्सेना 

गुंजन सक्सेना लखनऊ के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनुप कुमार सक्सेना की बेटी हैं, जो इन दिनों अपने पति गौतम नारायण के साथ बनारस में रह रही हैं। वर्ष 1996 में शॉर्ट सर्विस कमीशन के जरिए वायु सेना में महिला पायलट के रूप में इनका सेलेक्शन हुआ था। 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान बतौर फ्लाइट लेफ्टिनेंट ना सिर्फ हिमालय की ऊंची पहाड़ियों में फंसे सैनिकों को सुरक्षित निकाल कर ले आई बल्कि पाकिस्तानी  सैनिकों की चालबाजी का भी करारा जवाब दिया था। 2002 में धनबाद के धैया निवासी गौतम नारायण के साथ उनकी शादी हुई। 

chat bot
आपका साथी