जोड़ापोखर क्षेत्र में छापेमारी में पांच स्कूटर व दो टन कोयला जब्त

संस जामाडोबा जोड़ापोखर थाना क्षेत्र की लक्ष्मी कॉलोनी रेलवे क्रॉसिग के समीप बुधवार की सुबह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 06:23 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 06:23 PM (IST)
जोड़ापोखर क्षेत्र में छापेमारी में पांच स्कूटर व दो टन कोयला जब्त
जोड़ापोखर क्षेत्र में छापेमारी में पांच स्कूटर व दो टन कोयला जब्त

संस, जामाडोबा : जोड़ापोखर थाना क्षेत्र की लक्ष्मी कॉलोनी रेलवे क्रॉसिग के समीप बुधवार की सुबह पुलिस ने छापेमारी की। जीनागोरा पहाड़ीगोड़ा की ओर से आ रहे कोयला लदे पांच स्कूटर को पुलिस व सीआइएसएफ के जवानों ने जब्त किया। कोयला चोर भाग गए। सीआइएसएफ की इंस्पेक्टर कृष्णा देवनाथ ने बताया कि कोयला चोर भोर में अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गए। कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी। जब्त स्कूटर व लगभग दो टन कोयले को जोड़ापोखर थाना को सौंप दिया गया है। कोयला चोरी के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। छापेमारी में जोड़ापोखर थाना के एएसआइ एस लकड़ा, सीआइएसएफ के रवि घनघस, बाबा, एसके ठाकुर, राजेंद्र सिंह आदि थे।

-------------------

बस्ताकोला आउटसोर्सिंग के स्टोर से चोरी करते नाबालिग धराया

संस, धनसार : बस्ताकोला आउटसोर्सिंग परियोजना स्थित ड्रिल स्टोर में चोरी करते हुए मंगलवार की रात कर्मियों ने 15 वर्षीय नाबालिग चोर को धर दबोचा। इस दौरान अन्य चोर भाग गए। पकड़े गए नाबालिग चोर को कर्मियों ने झरिया थाना पुलिस को सौंप दिया। पुलिस चोर से पूछताछ कर रही है। बताते हैं कि आउटसोर्सिंग कैंप के पीछे एक स्टोर में ड्रिल मशीन के पुर्जे रखे जाते हैं। यहां रखे एक-एक पुर्जे की कीमत लगभग आठ से दस हजार है। कई दिनों से इस स्टोर में लगातार चोरी हो रही थी। कंपनी के कर्मियों ने चोरों को पकड़ने के लिए घात लगाकर झाड़ी में छुप गए। रात में चार चोर स्टोर के पास पहुंचे। नाबालिग चोर को खिड़की से अंदर ढकेल दिया। इसके बाद अंदर से वह बाहर खड़े चोरों को पा‌र्ट्स देने लगा, तभी कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। अन्य चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। नाबालिग चोर ने अपने अन्य साथी के नाम मोगली, हरि व संजय बताया है। पुलिस तीनों की तलाश शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी