शिमलाबहाल के कोल कर्मी को फोन कर मांगी पांच लाख की रंगदारी

संस धनसार कोयलांचल में इन दिनों कई आपराधिक गिरोह सक्रिय है। शिमलाबहाल कोलियरी में पं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 09:00 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 09:00 PM (IST)
शिमलाबहाल के कोल कर्मी को फोन कर मांगी पांच लाख की रंगदारी
शिमलाबहाल के कोल कर्मी को फोन कर मांगी पांच लाख की रंगदारी

संस, धनसार : कोयलांचल में इन दिनों कई आपराधिक गिरोह सक्रिय है। शिमलाबहाल कोलियरी में पंखा आपरेटर के पद पर कार्यरत बीसीसीएल कर्मी अर्जुन पासवान व उनके पुत्र सुलेंद्र से फोन पर शनिवार को पांच लाख की रंगदारी मांगी गई है। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। घर में मोबाइल फोन किसी महिला के उठाने पर अश्लील बातें कही जाती है। डिगवाडीह निवासी पीड़ित सुलेंद्र ने जोड़ापोखर थाना में लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मोबाइल नंबर को ट्रेस कर लिया है। फोन करनेवाला रोहतास का बताया जा रहा है। उसकी तलाश में पुलिस रोहतास जाने की तैयारी में है।

शिकायतकर्ता ने कहा है पहले 18 जून 2021 को पिता के मोबाइल पर फोन कर रंगदारी के लिए धमकी दी गई। जब मैं अपने मोबाइल से फोन किया तो मुझे भी धमकी दी गई। कहा कि जबतक रुपये नहीं मिलेंग, तब तक घर की महिलाओं को भी अश्लील बात कहकर परेशान करेंगे। मामले में कार्रवाई नहीं होने पर कर्मी ने शिमलाबहाल कोलियरी में कार्यरत अन्य मजदूरों के साथ आंदोलन करने की बात कही है।

chat bot
आपका साथी