सिदरी व शहरपुरा में पांच कोरोना संक्रमित मिले

संस सिदरी कोरोना संक्रमण की घातक चेन को तोड़ने के लिए सोमवार को हर्ल एसीसी सिदरी औ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 07:22 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 07:22 PM (IST)
सिदरी व शहरपुरा में पांच कोरोना संक्रमित मिले
सिदरी व शहरपुरा में पांच कोरोना संक्रमित मिले

संस, सिदरी : कोरोना संक्रमण की घातक चेन को तोड़ने के लिए सोमवार को हर्ल, एसीसी सिदरी और शहरी स्वास्थ्य केंद्र शहरपुरा में जिला प्रशासन की ओर से स्पेशल टेस्ट ड्राइव चलाया गया। पांच लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। बलियापुर सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ. राहुल कुमार ने बताया कि हर्ल में 126 लोगों की रेपिड एंटिजेन टेस्ट की गई। इसमें दो लोग संक्रमित पाए गए। कहा कि दोनों संक्रमित लोगों को हर्ल के आइसोलेशन सेंटर में भेजा गया है। कहा कि एसीसी सिदरी में 101 लोगों की रेपिड एंटिजेन टेस्ट हुई। एक भी संक्रमित नहीं मिला। झरिया सह जोड़ापोखर सीएचसी की प्रभारी डॉ प्रतिमा दत्ता ने बताया कि शहरी स्वास्थ केंद्र शहरपुरा में 62 लोगों की जांच हुई। तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं।

---------------

हरिणा में जांच रिपोर्ट निगेटिव आने से मिली राहत

संस, बरोरा: हरिणा में एक ही परिवार में आठ लोग कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासन ने सोमवार को आसपास के लोगों का कोरोना जांच कराई। आसपास के 23 लोगों की कोरोना जांच कराई गई, जिसमें सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। हरिणा के इसी परिवार में एक युवक की मौत के बाद प्रशासन ने दूसरे दिन सोलह लोगों का कोरोना जांच की थी, जिसमें आठ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद रविवार को सभी लोगों को कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया था। रविवार को भर्ती कराने के बाद सोमवार को प्रशासन ने उस परिवार के आसपास रहने वाले लोगों की कोरोना जांच की।

chat bot
आपका साथी