मारुति वैन में लगी आग, बच्चे समेत परिवार के पांच सदस्य बचे

पूजा टॉकिज से डीआरएम आवास की ओर जानेवाली सड़क पर गुरुवार की शाम तब अफरा-तफरी मच गई जब एक मारूति वैन में अचानक आग लग गया। जेएच10डी-3923 नंबर की वैन से डिगवाडीह का एक परिवार जामताड़ा जा रहा था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 10:06 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 10:06 PM (IST)
मारुति वैन में लगी आग, बच्चे समेत परिवार के पांच सदस्य बचे
मारुति वैन में लगी आग, बच्चे समेत परिवार के पांच सदस्य बचे

जागरण संवाददाता, धनबाद : पूजा टॉकिज से डीआरएम आवास की ओर जानेवाली सड़क पर गुरुवार की शाम तब अफरा-तफरी मच गई जब एक मारूति वैन में अचानक आग लग गया। जेएच10डी-3923 नंबर की वैन से डिगवाडीह का एक परिवार जामताड़ा जा रहा था। वैन में तीन बच्चे, एक महिला तथा एक बुजुर्ग सवार थे। पूजा टॉकिज मोड़ के पास वैन में पेट्रोल खत्म हो गया। तभी चालक बिरेन गुप्ता बगल के पंप से एक बोतल में पेट्रोल लाकर गाड़ी में डाला। पेट्रोल डाल उसने जैसे ही गाड़ी स्टार्ट की, इंजन में आग लग गई। आनन-फानन में चालक ने गाड़ी पर सवार परिवार व बच्चे को उतारा। इस बीच आसपास के दर्जनों लोग जमा हो गए। कोई बालू से तो कोई पानी से आग बुझाने की कोशिश में जुट गए। वहीं एक आवास से पाइप से पानी की बौछार की गई, तब जाकर आग पर काबू पाया गया। इस बीच किसी ने फायर विभाग को भी सूचना दे दी। फायर विभाग की टीम दमकल के साथ मौके पर पहुंची, लेकिन तबतक आग बुझ चुकी थी। वैन में डिगवाडीह निवासी रामदेव प्रसाद अपने दामाद कार्तिक कुमार से मिलने जामताड़ा जा रहे थे। उनका दामाद बीते दिनों एक सड़क हादसे में जख्मी हो गया था, सभी उसी से मिलने जा रहे थे। मारुति पर रामदेव की बेटी के अलावा उनके तीन छोटी-छोटी नतनी भी सवार थे। वहीं वैन भाड़े पर ली गई थी। इस घटना से रामदेव प्रसाद पूरी तरह से डर गए थे। दिन अच्छा नहीं चलने की बात कर पूरा परिवार जामताड़ा ना जाकर वापस डिगवाडीह लौट गया।

chat bot
आपका साथी